सीमा ज्ञान के लिए कटवा रहा था चक्कर
जानकारी के अनुसार हलका पटवारी परिवारी हरसहाय को कृषि भूमि के सीमा ज्ञान के लिए चक्कर कटवा रहा था। जब बात नहीं बनी तो परिवादी से 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शुक्रवार शाम को रिश्वत लेते हुए हलका पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। उक्त ट्रैप की कार्रवाई को विजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम अलवर के निर्देशन में प्रेमचंद पुलिस निरीक्षक एसीबी अलवर प्रथम की मय टीम ने अंजाम दिया।