scriptसरपंचों के 85 लाख बकाया,16 ट्रांसफार्मर उतारे | 85 lakh dues of sarpanches, 16 transformers landed | Patrika News

सरपंचों के 85 लाख बकाया,16 ट्रांसफार्मर उतारे

locationअलवरPublished: Feb 23, 2020 06:57:21 pm

Submitted by:

Pradeep

विद्युत निगम की कार्रवाई से मचा हड़कम्प

सरपंचों के 85 लाख बकाया,16 ट्रांसफार्मर उतारे

सरपंचों के 85 लाख बकाया,16 ट्रांसफार्मर उतारे

अलवर/खैरथल. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने शनिवार को क्षेत्र में पुरानी वसूली अभियान को लेकर कई गांवों में कार्रवाई की। कार्रवाई से ग्राम पंचायतों में हड़कम्प मच गया।
निगम के सहायक अभियंता अंकित बलौदा ने बताया कि राताखुर्द व जिलोता ग्राम पंचायतों के करीब 85 लाख रुपए बकाया होने पर पंचायतों के सरपंचों, सचिव व विकास अधिकारियों को कई बार नोटिस देकर राशि जमा कराने को कहा गया। लेकिन सरपंचों ने ध्यान नहीं दिया। इस पर करीब दस गाडिय़ों में सहायक अभियंता के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार व नियामत अली खान के साथ स्टाफ तथा बहरोड़ के विद्युत चोरी निरोधक थाने व खैरथल थाने के जाब्ते के साथ सुबह करीब आठ बजे राताखुर्द पंचायत के ग्राम जगता बसई, बालम बसई व राता गांव में कार्रवाई कर 12 ट्रांसफार्मर उतारे गए । अकेले राताखुर्द पंचायत पर ही 55 लाख रुपए का बकाया चल रहा है। इन ट्रांसफार्मर से गांवों में सिंगल फेज पानी की सप्लाई होती थी। वहीं, जिलोता ग्राम पंचायत पर 26 लाख रुपए बकाया चलने पर दल ने मौके से दो सिंगल फेज व दो थ्री फेज ट्रांसफार्मर उतारे। इस इलाके में जिलोता, इस्माइलपुर, बाजोठ, बाघोर गांवों में कार्रवाई की। बाघोर गांव में एक उपभोक्ता पर साढ़े तीन लाख की राशि बकाया होने पर थ्री फेज ट्रांसफार्मर को जब्त कर लाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो