आस्था की राह में मधुमक्खियों का डेरा
अलवरPublished: Sep 16, 2023 01:32:27 am
भर्तृहरि धाम : डीजे की तेज आवाज के कम्पन से टूट कर गिर रहे छत्ते, हो चुके श्रद्धालुओं पर दो हमले


आस्था की राह में मधुमक्खियों का डेरा
राजगढ़. क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं होने के बावजूद प्रशासन नींद से नहीं जाग पाया है। यह स्थिति जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में टंकी एवं राजगढ़ सीएचसी परिसर में पीपल के पेड़ पर बड़ी मधुमक्खियों का लगा छत्ता दर्शा रहा है। यह ही स्थिति आस्था की राह भर्तृहरि धाम के रास्ते में है।