scriptसीएमडी सहित छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज | A case of cheating has been registered against six including CMD | Patrika News

सीएमडी सहित छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

locationअलवरPublished: Oct 22, 2019 01:14:27 am

Submitted by:

Pradeep

संजीवनी क्रेडिट कॉआपरेटिव सोसायटी का मामला

एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

अलवर.. मुण्डावर पुलिस थाने में संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के सीएमडी सहित छह लोगों के खिलाफ इस्तगासे के माध्यम से धोखाधड़ी कर तीन करोड़ 52 लाख रुपए हड़पने का मामला दजज़् हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गिर्राज कुमार शर्मा निवासी मुण्डावर व राकेश कुमार अहीर निवासी मुण्डावर ने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया कि संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के सीएमडी विक्रम सिंह राठौड निवासी ईन्द्रोई तहसील रामसरा जिला बाडमेर एवं अन्य पांच लोगों ने संस्था का विस्तार करते हुए वर्ष २010 में मुण्डावर में अपना कार्यालय खोला तथा सोसायटी ने सेमिनार व लोक लुभावन बातों से प्रेरित होकर दोनो एजेंटो (प्रार्थियो) से मुंडावर में लोगों के खाते खुलवाकर विभिन्न अवधि की योजनाओ में मुण्डावर के 250 लोगों के तीन करोड़ 52 लाख रुपए जमा कराए। जो समयावधि पूर्ण होने पर मुण्डावर संजीवनी कार्यालय में राशि लेने पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने सरकारी ऑडिट होने का हवाला देकर जमाकर्ताओं की जमा राशि देने से मना कर दिया। इसके बाद निवेशकों व अभिकर्ताओ ने उच्च अधिकारियों से सम्पर्क किया तो भी उन्हें राशि नहीं मिली। इस प्रकार सोसायटी के सीएमडी सहित पांच लोगों ने जानबूझ कर दोनों के साथ धोखाधड़ी कर राशि हड़प
कर ली। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये हैं एफआईआर के आरोपी
विक्रम सिंह पुत्र छुगसिंह राठौड निवासी ईन्द्रोई तहसील रामसरा जिला बाडमेर (सीएमडी संजीवनी कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड), किशन सिंह पुत्र जेतमाल निवासी चुली जिला बाडमेर हाल निवासी तनसिंह सर्किल रोड शिव मंदिर सरदारपुरा बाडमेर (सीईओ संजीवनी कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड), मोहन सिंह सिंह पुत्र शैतान सिंह निवासी ग्राम हाथी की ढाणी कोटडा जिला बाडमेर (एसएमडी संजीवनी कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड), विवेक माथुर निवासी शांति नगर गुर्जर की थडी जयपुर (जेडएम संजीवनी कॉपरेटव सोसायटी लिमिटेड), अमर सिंह राठौड पुत्र भागीरथ सिंह राठौड़ निवासी प्रतापनगर लोहाखान अजमेर, रामस्वरूप कुमावत (जेडओई संजीवनी कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो