scriptसंग्रहालय देखने आ रहे बड़ी संख्या में पर्यटक | A large number of tourists visiting the alwar museum | Patrika News

संग्रहालय देखने आ रहे बड़ी संख्या में पर्यटक

locationअलवरPublished: Jun 03, 2020 04:22:51 pm

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

राज्य सरकार ने 1 जून से पर्यटक स्थल और संग्रहालय को खोलने की अनुमति दी तो पर्यटन को जैसे पंख ही लग गए। पिछले 2 महीने से घरों में कैद रहने वाले शहर वासी पर्यटक स्थलों की सैर के लिए पहुंचे।

संग्रहालय देखने आ रहे बड़ी संख्या में पर्यटक

संग्रहालय देखने आ रहे बड़ी संख्या में पर्यटक

राज्य सरकार ने 1 जून से पर्यटक स्थल और संग्रहालय को खोलने की अनुमति दी तो पर्यटन को जैसे पंख ही लग गए। पिछले 2 महीने से घरों में कैद रहने वाले शहर वासी पर्यटक स्थलों की सैर के लिए पहुंचे।
बुधवार को शहर के अधिकतर पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आए शहर के मूसी महारानी सागर और किशन कुंड पर सुबह से ही पर्यटकों की खासी भीड़ रही इतना ही नहीं दोपहर में तेज धूप के बाद भी लोग यहां शहर के लिए आए।
165 पर्यटकों नै की संग्रहालय की सैर-

संग्रहालय में पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ के कर्मचारियों को काफी मेहनत भी करनी पड़ी विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश दिया गया। संग्रहालय अध्यक्ष प्रतिभा यादव ने बताया कि पहले दिन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इसके चलते करीब 165 पर्यटक ने संग्रहालय में रखी ऐतिहासिक वस्तुओं को देखा । उन्होंने बताया कि उम्मीद से ज्यादा लोग आज संग्रहालय में पहुंचे हैं।
लोग डाउन से पहले प्रतिदिन 70 से 80 पर्यटक ही पहुंच रहे थे। इसके अलावा फतेह जंग गुंबद और बाला किला
पर्दी दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही

संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई साथ ही सेनेटाइजर करके ही अंदर प्रवेश दिया गया यहां मास्क लगाना भी अनिवार्य था। पर्यटकों में मास्क की अनिवार्यता दिखाने के लिए संग्रहालय में प्रदर्शित की गई यशवंत राव होलकर की प्रतिमा को भी मास्क लगाया गया।
बाला किला पर शहर के लिए आए लोगों ने यहां फोटोग्राफी की और साथ ही वन्य जीवों और यहां दिखने वाले पक्षियों के फोटो भी लिए। पर्यटक ने बताया कि पिछले काफी समय से वह घरों से बाहर नहीं निकल पाए हैं इन दिनों छुट्टियों के चलते सभी लोग घर में हैं इसलिए सबके साथ सैर करने में ज्यादा मजा आ रहा है।
निशुल्क प्रवेश के चलते रही ज्यादा भीड़-

राज्य सरकार की ओर से संग्रहालय में प्रवेश निशुल्क दिया जा रहा है। इसके चलते ज्यादा लोग यहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते यहां सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में लगे हुए हैं । संग्रहालय के बाहर प्रवेश द्वार पर गोले बनाकर पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो