नीमराणा. हाईवे समीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीएनजी पंप पर अंनत राज हाउङ्क्षसग सोसायटी की ओर से गैस भरवाने जा रहे एक डंपर में गुरुवार चार बजे इंजन के हिस्से में अज्ञात कारण से आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक डंपर को पम्प से पहले सड़क किनारे पर खड़ा कर लघु शंका कर रहे थे। उसी समय अचानक डंपर में आग लग गई। आग से डंपर को काफी नुकसान हो गया।
यह तो गनीमत रही कि तत्काल नीमराणा रीको दमकल केंद्र को सूचना कर और वह मौके पर जल्दी पहुंच कर आग बुझाने में लग गई। काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। जिससे पूरा डंपर खाक होने से बच गया जबकि डंपर का केबिन टायर व अन्य हिस्से जल गए। घटना के दौरान पम्प संचालकों व सीएनजी भरवा रहे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। जिससे वाहन चालक व पम्प प्रबंधन सतर्क नजर आए। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
फायर इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना लगते ही तत्काल मौके पर पहुंच फायरमैन प्रेम प्रजापत आदि व वहां मौजूद लोगों ने जिनमे सतीश यादव , राहुल, राजेश खानपुर, सुभाष राहुल ,पूजासोनवाल, मनिता, दीपा, धोली, कंचन, काजल मीणा आदि ने रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया।