राजगढ़ ञ्च पत्रिका. टहला कस्बे के मैन बस स्टैड के पास अलवर मार्ग पर वैन में भीषण आग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकानों को बन्द कर इधर-उधर हो गए। वैन में आग के कारणों का पता नहीं चला है। वैन में आग बुझाते समय एक व्यक्ति मामूली झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टैण्ड के पास बुधवार दोपहर वैन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुकानदार तथा लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अनहोनी की आशंका को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानों की शटर बन्द कर दूर जाकर खडे हो गए। गनीमत रही की जलती हुई वैन के पास ही एक ओर दूसरी गाडी व बाइक खडी थी। जिनको उनके मालिकों ने बडी सावधानी से हटाया। बस स्टैडं पर करीब पौन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने टैैंकर मंगवाकर वैन में लगी आग पर काबू पाया। गूगलकोटा में आग से दो घरों का ईंधन राखशाहजहांपुर. थाना क्षेत्र के गुगलकोटा गांव में मध्य रात्रि को असामाजिक तत्वों ने गांव में दो स्थानों पर रखे घरेलू ईंधन में आग लगा दी। आग से घरेलू ईंधन जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पर नीमराना और बावल की दमकल आग बुझाने पहुंची । परन्तु तब तक सैकड़ों मण से अधिक घरेलू ईंधन जलकर राख हो चुका था।ग्रामीण अनिल धानक पुत्र रामबीर धानक ने बताया की मंगलवार मध्य रात्रि करीब 11 बजे के गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने अनिल व ङ्क्षरकू धानक के पोखर के पास दो ट्रॉली से अधिक सुखी लकडिय़ों के ढेर के घरेलू ईंधन रखा था । जिसमे किसी ने आग लगा दी। ग्रामीणों व पीडि़तों ने आग पर काबू पाने की कोशिश तो की। लेकिन आग तेज हवा को वजह से पूरे ईंधन में फैल गई । इसी दौरान दूसरे स्थान करवाल मे रखा रमेश धानक के ईंधन को किसी ने आग लगा दी । जिससे दोनों स्थानों पर रखा घरेलू ईंधन जलकर राख हो गया।
राजगढ़ ञ्च पत्रिका. टहला कस्बे के मैन बस स्टैड के पास अलवर मार्ग पर वैन में भीषण आग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकानों को बन्द कर इधर-उधर हो गए। वैन में आग के कारणों का पता नहीं चला है। वैन में आग बुझाते समय एक व्यक्ति मामूली झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टैण्ड के पास बुधवार दोपहर वैन में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुकानदार तथा लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अनहोनी की आशंका को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानों की शटर बन्द कर दूर जाकर खडे हो गए। गनीमत रही की जलती हुई वैन के पास ही एक ओर दूसरी गाडी व बाइक खडी थी। जिनको उनके मालिकों ने बडी सावधानी से हटाया। बस स्टैडं पर करीब पौन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने टैैंकर मंगवाकर वैन में लगी आग पर काबू पाया। गूगलकोटा में आग से दो घरों का ईंधन राखशाहजहांपुर. थाना क्षेत्र के गुगलकोटा गांव में मध्य रात्रि को असामाजिक तत्वों ने गांव में दो स्थानों पर रखे घरेलू ईंधन में आग लगा दी। आग से घरेलू ईंधन जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पर नीमराना और बावल की दमकल आग बुझाने पहुंची । परन्तु तब तक सैकड़ों मण से अधिक घरेलू ईंधन जलकर राख हो चुका था।ग्रामीण अनिल धानक पुत्र रामबीर धानक ने बताया की मंगलवार मध्य रात्रि करीब 11 बजे के गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने अनिल व ङ्क्षरकू धानक के पोखर के पास दो ट्रॉली से अधिक सुखी लकडिय़ों के ढेर के घरेलू ईंधन रखा था । जिसमे किसी ने आग लगा दी। ग्रामीणों व पीडि़तों ने आग पर काबू पाने की कोशिश तो की। लेकिन आग तेज हवा को वजह से पूरे ईंधन में फैल गई । इसी दौरान दूसरे स्थान करवाल मे रखा रमेश धानक के ईंधन को किसी ने आग लगा दी । जिससे दोनों स्थानों पर रखा घरेलू ईंधन जलकर राख हो गया।