एक गांव में दस शादियां, शहर में मैरिज होम खाली इस बार अलवर जिले के ग्रामीण् क्षेत्रों में करीब ढाई हजार के लगभग शादियां होने का अनुमान है। इसके चलते ग्रामीण् में इस दिन की शादियों की रौनक ज्यादा रहेगी लेकिन इस दिन शहर में सावा कम रहेगा। इसके चलते अलवर के आधे से ज्यादा मैरिज होम खाली ही पडे हुए हैं जबकि आगामी सावों में अलवर शहर में शादियां बहुत ज्यादा है।
विवाह स्थल संचालक समिति के संरक्षक कैलाश चंद गोयल ने बताया कि आखातीज पर गांवों में शादियां बहुत ज्यादा है। शादी ब्याह के कारोबारियों की खूब बिक्री हो रही है। वहां पर टैंट, वाहन, हलवाई एडवांस बुक हो गए हैं इस दिन ढाई हजार के लगभग शादियां है यानि हर गांव में दस से ज्यादा शादियां है लेकिन शहर में अस्सी मैंरिज होम है इसमें से आधे से ज्यादा खाली है। शहरी लोग गर्मी के चलते इस महिने में शादियां कम करते हैं। इस महिने में आंधी तुफान का असर भी रहता है।
दूध और मावा मिलना मुश्किल, सब्जियों के दाम बढे़
आखातीज पर ग्रामीण क्षेत्रों में शादियां होने से अलवर शहर में दुध की किल्लत हो सकती है क्योंकि इस दिन सारा दूध व मावा आदि की खपत ग्रामीण में ही हो जाएगी। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां भी नहीं आ पाएगी। शादियों में सब्जियों की मांग ज्यादा है। इससे मंडी में सब्जियां महंगी हो गई है। टमाटर , हरी मिर्च 40 रुपए किलो, भिंडी, करेला, टिँडा 60 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं पोदीना 120 रुपए किलो तक बिक रहा है।
आखातीज के लिए बाजारों में जमकर हो रही खरीददारी आखातीज के सावे के लिए बाजार में शादी ब्याह के लिए जमकर खरीददारी हो रही है। शादियों में सबसे ज्यादा बिक्री कपडे की हो रही है। रेडिमेड गारमेंट के विक्रेता अनुराग शर्मा ने बताया कि इस बार का सावा बढिया है, यह सावा कोरोना के नुकसान की पूर्ति करेगा। साडी विक्रेता मयंक खंडेलवाल ने बताया कि साडियों की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है। लेन देन के लिए साडियों की मांग है। इस सीजन में कपडे में करोडों का व्यापार होने की उम्मीद है।
शादी के लिए सोने चांदी की बिक्री बढी सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि इस बार सावा बहुत अच्छा है, सोने चांदी के व्यापारी अच्छी बिक्री से खूश है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल माह से सोना चांदी के भाव सामान्य है। सोना 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 70 हजार रुपए किलो के लगभग भाव चल रहा है। आखातीज पर शादियों में वधू को देने के लिए, कन्यादान करने के लिए, उपहार में देने के लिए सोना चांदी खरीद रहे हैं।