अलवर

कफ्र्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार व पथराव

तिनकीरुडी गांव का मामला

अलवरJun 07, 2020 / 12:28 am

Pradeep

कफ्र्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार व पथराव

अलवर/मुण्डावर. क्षेत्र के तिनकीरुडी गांव की कंजर बस्ती में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कफ्र्यू लगा हुआ है। बस्ती के नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार देर शाम बस्ती के ही कुछ महिला-पुरुषों ने दुव्र्यवहार एवं पथराव किया। पुलिसकर्मियों ने छुप छुपाकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, डीएसपी नीमराना नवाब खान, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे।
डीएसपी नीमराना नवाब खान ने बताया कि मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी की कंजर बस्ती में 3 जून को कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बस्ती के एक किलोमीटर क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया था। जिला प्रशासन के आदेशानुसार कफ्र्यू लगाए जाने के बाद बस्ती के समस्त नाकों पर पुलिसकर्मियों की ओर से नाकेबंदी की जा रही थी। शनिवार देर शाम तिनकीरुडी फॉर्म चौराहे से गांव व बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बस्ती के ही कुछ महिलाओं व पुरुषों ने दुव्र्यवहार व पथराव किया। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की, लेकिन आरोपी खेतों में से होकर फरार हो गए। नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी रमेश कांस्टेबल के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान बस्ती के ही लोगों ने मेडिकल टीम के साथ दुव्र्यवहार व पथराव किया था। इसमें मेडिकल टीम की ओर से मामला दर्ज कराया गया था और गिरफ्तारी भी हुई थी।

Home / Alwar / कफ्र्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार व पथराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.