script

एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस, अलवर की अन्य छोटी-बड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

locationअलवरPublished: Jul 10, 2018 01:08:13 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अलवर में स्थापना दिवस मनाया गया।

ABVP foundation day celebration in alwar

एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस, अलवर की अन्य छोटी-बड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

अलवर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को स्थापना दिवस मनाया और राजर्षि कॉलेज के प्राचार्य का स्वागत किया गया। जिला संयोजक मयंक खण्डेलवाल ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों का भी तिलक लगा स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे कॉलेज के विकास के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री उपेन्द्र रावल, इकाई अध्यक्ष दुष्यंत चौहान, सचिव विवेक शर्मा, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ, यशराज व वीरेन्द्र सहित काफी सदस्य मौजूद थे।
राजर्षि महाविद्यालय के कई परिणाम आए

अलवर.राजर्षि महाविद्यालय में सोमवार को बीएससी मैथ सैमेस्टर दूसरा व चौथे, बीएससी ऑनर्स कैमस्ट्री सैमेस्टर दूसरा व चौथा, बीएससी ऑनर्स मैथ तथा एमएससी ज्योलॉजी सैमेस्टर दूसरे का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
बायोटेक मे प्रवेश प्रारम्भ

अलवर.राजर्षि महाविद्यालय में बीएससी बायोटेक प्रथम वर्ष मे सभी श्रेणी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अब 10 जुलाई से 16 जुलाई तक होगी। इसके लिए ई मित्र पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
11 कॉलेजों का परीक्षा परिणाम रोका

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से 11 गैर सरकारी महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम रोका गया है। इन महाविद्यालयों में बीआर महिला महाविद्यालय सिरयानी, भगवती देवी कॉलेज प्रतापगढ़ थानागाजी, गुरु गोबिन्द सिंह कन्या कॉलेज रामगढ़, लोकमान्य तिलक कॉलेज रामगढ़, पलक कॉलेज भनोखर कठूमर, राजस्थान को एज्युकेशन कॉलेज कोटकासिम, राजेश्वर कॉलेज बहरोड़, शिव कॉलेज कठूमर, प्रज्ञा महिला कॉलेज सोड़ावास, प्रज्ञा महिला कॉलेज माजरी कला तथा कमला देवी महिला कॉलेज मांढण हैं। इनकी एनओसी विश्वविद्यालय को प्राप्त नही हुई है। इनका परीक्षा परिणाम स्नातक तृतीय वर्ष का रोका गया है।
टंकण परीक्षा सितम्बर मेें

अलवर. मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति पश्चात ली जाने वाली कम्प्यूटर टंकण परीक्षा जिला स्तर पर सितम्बर माह में होगी। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कार्मिक को सितम्बर माह में कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा के आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश जिला कार्यालय की वेबसाइट पर डाउनलोड़ कर दिए गए हैं। कार्मिक आवेदन पत्र की पूर्ति कर 31 जुलाई को सांय 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कार्मिकों को आवेदन पत्र पर सक्षम स्तर से प्राप्त शिथिलन की आईडी संख्या व दिनांक अंकित करते हुए शिथिलन की प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र संलग्न करे।

ट्रेंडिंग वीडियो