scriptएटीएम को तोडऩे की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार | Accused of trying to break ATM arrested | Patrika News

एटीएम को तोडऩे की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

locationअलवरPublished: Nov 21, 2019 02:10:45 am

Submitted by:

Kailash

एटीएम को तोडऩे की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

एटीएम को तोडऩे की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

एटीएम को तोडऩे की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

टपूकड़ा. मंगलवार तडक़े करीब 3.30 बजे कस्बे के बाईपास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर चोरी की कोशिश करने के आरोपी यूसुफ पुत्र जान मोहम्मद नाई (25) निवासी पटाकपुर थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा हाल आबाद ढुल्ली की ढाणी टपूकड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एटीएम तोडऩे के उपकरण बरामद किए हैं।
टपूकड़ा थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि एक ऑटो चालक यूसुफ ने एटीएम पर भारी भीड़ देख अंदाजा लगाया कि एटीएम में बहुत अधिक रकम होगी। तो लालचवश रात को वह पंचर की दुकान से हथोड़ा, लीवर व पेचकस आदि लाकर एटीएम को खोलने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस गश्त को देख घबराहट में वह मशीन खोल नहीं पाया। एटीएम के शटर को नीचे कर हथोड़े की मदद से तोडफ़ ोड़ कर नोट निकालने की कोशिश करने लगा। तभी सिग्मा गश्त करते हुए कांस्टेबल प्रहलाद वहां पहुंचा और शटर को नीचे देख उसने मशीन तोडऩे की आवाज सुन तुरंत शटर को दबा हुक लगा बाहर से बंद किया और थानाधिकारी को सूचना दी। थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व तोडफ़ ोड़ करने के आरोपी यूसुफ को हिरासत में थाने ले आए। उसके पास से हथोड़ा, रोड व पेचकस आदि औजार बरामद कर अधिकारियों व इताची कंपनी पेमेंट्स सर्विसेज को घटना के बारे में सूचना दी। कंपनी के प्रभारी सौरभ पाठक मंगलवार देर रात टपूकड़ा थाने पहुंचे व घटना की रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस ने यूसुफ पुत्र जान मोहमद मुस्लिम नाई को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात को नाकाम करने में सिग्मा गश्त जाब्ता कांस्टेबल प्रहलाद की अहम भूमिका रही, जिसकी मुस्तैदी व पैनी नजर से एटीएम में रखे 33.७६ लाख रुपए लुटने से बच गए। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो