scriptआखिर ऐसा क्या हुआ जो लोग हो रहे बीमार | After all what happened to people who are sick | Patrika News

आखिर ऐसा क्या हुआ जो लोग हो रहे बीमार

locationअलवरPublished: Apr 30, 2019 10:25:33 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर. गर्मी का प्रकोप बढऩे से लोग बुखार व उल्टी-दस्त से पस्त नजर आ रहे हैं। अस्पतालों में आउटडोर व इंडोर में बुखार व उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर मरीजों को उपचार के साथ-साथ गर्मी व धूप से बचाव की सलाह भी दे रहे हैं।

After all what happened to people who are sick

आखिर ऐसा क्या हुआ जो लोग हो रहे बीमार

अलवर. गर्मी का प्रकोप बढऩे से लोग बुखार व उल्टी-दस्त से पस्त नजर आ रहे हैं। अस्पतालों में आउटडोर व इंडोर में बुखार व उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर मरीजों को उपचार के साथ-साथ गर्मी व धूप से बचाव की सलाह भी दे रहे हैं।
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की बात करें तो यहां सामान्य दिनों में मरीजों का आउटडोर 500 के लगभग रहता है, लेकिन जैसे ही गर्मी ने अपने तेवर तीखे किए हैं वैसे ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। इन दिनों राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का आउटडोर बढकऱ 600 के पार पहुंच गया है। इनमें बुखार, उल्टी-दस्त के मरीजों की काफी हैं।
बच्चे भी आ रहे चपेट में
गर्मी में छोटे बच्चे भी बुखार, उल्टी-दस्त, पेट में दर्द व खांसी-जुकाम आदि रोगों की चपेट में आ रहे हैं। राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय के आउटडोर में मरीज बच्चों की भीड़ लगी हैं। वहीं, काफी बच्चे भर्ती भी हो रहे हैं।
गर्मी व धूप से रखें बचाव
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के फिजीशियन डॉ. सुरेशचंद मीणा का कहना है कि गर्मी में बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए तेज गर्मी व धूप में बाहर निकलने बचें। यदि तेज धूप में बाहर निकल रहे हैं तो पूरे कपड़े पहनें। सिर व मुंह को भी ढककर रखें। अधिक से अधिक पानी पीएं तथा बाहर की तली-भुनी चीजें नहीं खाएं। बीमारी की चपेट में आने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श व उपचार लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो