पांच साल में बनकर तैयार हुआ ढाई करोड का भवन
अलवर जिला संस्थान के जिलाध्यक्ष् अशोक सिंहानिया ने बताया कि यह सामुदायिक भवन काेरोना महामारी के चलते करीब पांच वर्ष में बनकर तैयार हुआ है। जिसको बनाने में करीब ढाई करोड़ की लागत आई है। पहले चरण में सामुदायिक भवन बनकर तैयार हुआ है अब दुसरे चरण में बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य हाेगा। 26 मार्च से ही हवन प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्ण आहुति रविवार को सुबह हुई। इसके बाद अग्रसेन महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को मंत्री ने सम्मानित किया। पूर्व जिलाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए भामाशाह सम्मान लेने के लिए भाई भाई, दादा पोता, पिता पुत्र व सपत्नी सम्मान लेने के लिए पहुंचें।
नारंगी श्रीराम गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट ततारपुर की ओर से 55 लाख, अग्रवाल महासभा अलवर की ओर से 21 लाख, ओमप्रकाश गर्ग सिंघानिया परिवार की ओर से 11 लाख, केके सिंघल पुत्र श्री प्रयाग प्यारेलाल सिंगल की ओर से 6.30 लाख,डॉ एस सी मित्तल व अलका मित्तल की ओर से 8.30 लाख।
रामनिवास गोयल मंडावर वाले 5 लाख्, शंभू दयाल अग्रवाल की ओर से 4 लाख दस हजार, स्वर्गीय शंभू दयाल पूर्व जिला अध्यक्ष की ओर से 5 लाख , मनोज चाचा की ओर से 7 लाख, मोहनलाल मित्तल की ओर से 281000 भेंट की गई। इसके अलावा शेष भामाशाह की ओर से करीब ढाई लाख रुपए के लगभग की राशि सहयोग के रूप में दी गई।