20 जून तक मांगे नहीं मानी तो उग्र आंदोलन कोटकासिम में भी जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया। छात्र नेता कोटकासिम बस स्टैंड परिसर पर एकत्रित हुए तथा बस स्टैंड के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस बीच पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाते रहा। उसके बाद कस्बे के बाजार सहित मुख्य मार्गों से जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इस अवसर पर करीब 300 युवा शामिल थे। जुलूस समापन पर सभी युवा उपखंड कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री के विरोध में नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा एसडीओ गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार से 20 जून तक मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा, एसडीओ गंगाधर मीणा, तहसीलदार डॉ. विक्रम सिंह, किशनगढ़बास डीएसपी अतुल आग्ने, कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत, खैरथल थाना अधिकारी भगवान सिंह सहाय, ततारपुर थाना अधिकारी विजय चंदेल सहित भारी में संख्या में पुलिस बल तैनात रहा तथा मौके पर युवाओं को समझाने के प्रयास किए।