scriptकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बोले- कोरोना की दूसरी लहर में हर मोर्चे पर फेल केंद्र सरकार | AICC General Secretory Bhanwar Jitendra Singh Statement On Corona | Patrika News

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बोले- कोरोना की दूसरी लहर में हर मोर्चे पर फेल केंद्र सरकार

locationअलवरPublished: Jun 05, 2021 09:19:55 pm

Submitted by:

Lubhavan

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार को कोरोना के हर मोर्चे पर विफल बताया।

AICC General Secretory Bhanwar Jitendra Singh Statement On Corona

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बोले- कोरोना की दूसरी लहर में हर मोर्चे पर फेल केंद्र सरकार

अलवर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों की जिम्मेदार केन्द्र सरकार है।
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरे विश्व में कोरोना की संभावित दूसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं के लिए संसाधन जुटाए जा रहे थे। तब केन्द्र की मोदी सरकार बंगाल, आसाम व अन्य राज्यों में बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां करने में व्यस्त रही। चुनावी रैलियों में सत्ता के नशे में चूर एवं कुर्सी पाने की चाह के मोह में देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को उनके हाल पर छोडकऱ चुनावी शंखनाद फूंक रहे थे।
जब देश की जनता चिकित्सा सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रही थी उस समय केन्द्र सरकार चुनावी बिगुल का राग अलाप रही थी। देश की जनता को जुमले वाली यह सरकार उसके हाल पर छोडकर केवल और केवल कुर्सी हथियाने के संग्राम में जुटे हुई थी।
देश में ऑक्सीजन, रेमेडिसीवर इंजेक्शन, वैक्सीनेशन के लिए आम जनता दिन-रात संधर्ष कर रही थी और जुमले वाली यह सरकार अपने निजी स्वार्थों की खानापूॢत में लगी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर मे केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर फेलियर साबित हुई।
उन्होंने कहा कि भिवाड़ी से मात्र 90 किमी दूर अलवर जिले की जनता को उनके हक का ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराकर 1800 किमी दूर भाजपा शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही थी। केन्द्र की मनमानी नीतियों से राजस्थान में चिकित्सा सुविधाएं डगमगा गई, लेकिन दूरदर्शी सोच व बेहतर चिकित्सा प्रबंध कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के जीवन को बचाने का काम किया।

ट्रेंडिंग वीडियो