पुलिस ने बताया कि चिकानी गांव में बस स्टैण्ड के समीप निवासी हरिओम जांगिड़ (19) पुत्र रामशरण जांगिड़ पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को सुबह हरिओम पास के गांव जाजोर बास से छाछ लेकर साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में चिकानी के समीप चौधरी पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कार ने हरिओम की साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक तुरंत मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल हरिओम को इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मृतक का पिता करता
है मजदूरी मृतक हरिओम पढ़ाई में काफी होनहार था। 12वीं कक्षा में उसके 75 प्रतिशत अंक आए थे। परिवार को हरिओम की नौकरी लगने की उम्मीद थी, लेकिन उसकी मौत से परिवार के सपने टूट गए। हरिओम की दो बहनों की शादी हो चुकी है तथा दो बहनें अभी पढ़ाइ कर रही हैं। हरिओम का परिवार काफी गरीब है। एक्सीडेंट के बाद उसके इलाज में 82 हजार रुपए लगे। ये खर्चा उसके चाचा शिव कुमार ने उठाया।
है मजदूरी मृतक हरिओम पढ़ाई में काफी होनहार था। 12वीं कक्षा में उसके 75 प्रतिशत अंक आए थे। परिवार को हरिओम की नौकरी लगने की उम्मीद थी, लेकिन उसकी मौत से परिवार के सपने टूट गए। हरिओम की दो बहनों की शादी हो चुकी है तथा दो बहनें अभी पढ़ाइ कर रही हैं। हरिओम का परिवार काफी गरीब है। एक्सीडेंट के बाद उसके इलाज में 82 हजार रुपए लगे। ये खर्चा उसके चाचा शिव कुमार ने उठाया।