scriptAlwar Accident: two youth died in accident in Ramgarh | दो वाहनों के बीच कुचलने से दो युवकों की मौत, काम करने के लिए अलवर आ रहे थे | Patrika News

दो वाहनों के बीच कुचलने से दो युवकों की मौत, काम करने के लिए अलवर आ रहे थे

locationअलवरPublished: Jan 10, 2023 08:55:43 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

बगड़ तिराये थाना अंतर्गत ग्राम नाडक़ा के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवकों की पिकअप-केंटरा की चपेट में आने से मौत हो गई।

Alwar Accident: two youth died in accident in Ramgarh

रामगढ़ (अलवर)। बगड़ तिराये थाना अंतर्गत ग्राम नाडक़ा के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवकों की पिकअप-केंटरा की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों युवक काम करने के लिए अलवर की ओर फैक्ट्री में जा रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.