scriptअलवर में 24 घंटे में दूसरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर, भिवाड़ी में 15 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन पार, पुलिस गश्त पर सवाल | Alwar ATM Theft: Two ATM Machines Theft In 24 Hours In Alwar | Patrika News

अलवर में 24 घंटे में दूसरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर, भिवाड़ी में 15 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन पार, पुलिस गश्त पर सवाल

locationअलवरPublished: Jan 07, 2020 12:01:31 pm

Submitted by:

Lubhavan

अलवर जिले में एटीएम चोरी लगातार बढ़ रही है, जिले में पिछले 24 घंटो में दो एटीएम मशीन चोरी हो गई।

Alwar ATM Theft: Two ATM Machines Theft In 24 Hours In Alwar

अलवर में 24 घंटे में दूसरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर, भिवाड़ी में 15 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन पार, पुलिस गश्त पर सवाल

अलवर. अपराध की दृष्टि से राजस्थान के क्रिटिकल जिले अलवर में अपराधिक घटनाएं नहीं थम रही है। खासकर भिवाड़ी पुलिस जिले में अपराध में बढ़ोतरी अधिक हो रही है। भिवाड़ी पुलिस जिले में 24 घंटे में चोर दो एटीएम मशीन उखाड़ ले गए। सोमवार देर रात हरसौली में एटीएम मशीन उखाडऩे के बाद मंगलवार देर रात भिवाड़ी में भी एटीएम मशीन उखाडऩे की घटना हुई। भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के त्रेहान कॉलोनी के पास लगे ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम मशीन को चोर उखाडकऱ ले गए। जानकारी के अनुसार एटीएम में कल दोपहर ही 15 लाख रुपए कैश डाला था, 15 लाख रुपए से भरी एटीएम मशीन को चोर उखाडकऱ ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
पॉश कॉलोनी से एटीएम गायब

यह एटीएम भिवाड़ी-टपूकड़ा रोड़ स्थित त्रेहान कॉलोनी पर स्थित है। यह एटीएम पॉश कॉलोनी के पास स्थित है। वहीं इसके 300 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी भी है। इसके बावजूद चोरों ने ना केवल एटीएम मशीन उखाड़ी, बल्कि उसे बाहर भी ले गए। ऐसी घटनाओं से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।

मंगलवार को हरसौली में उखाड़ा एटीएम

वहीं इससे पहले मंगलवार को जिले के हरसौली कस्बे के बस स्टैंड के निकट एक दुकान में लगे एटीएम को रविवार रात्रि अज्ञात बदमाश उखाडकऱ ले गए। लेकिन, एटीएम में गल्ले जितने पैसे भी नहीं मिले। केवल 1800 रुपए ही थे। एटीएम में राशि कम होने से बड़ी लूट होने से बच गई। अफसोस यह है कि एटीएम से केवल 50 मीटर दूरी पर ही पुलिस चौकी है। फिर भी पहले शटर उखाड़ा फिर लोहे की चैन से बांधकर एटीएम उखाड़ ले गए और पुलिस को आभास भी नहीं हुआ।
कस्बे में बस स्टैण्ड के निकट निजी कम्पनी के जरिए एटीएम लगा हुआ है। यहां रविवार रात्रि करीब 12:55 बजे अज्ञात बदमाश बोलेर लेकर आए। सबसे पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा ऊपर कर दी, ताकि फुटेज नहीं आ सके। फिर दुकान के बाहर के शटर को उखाड़ा। इसके बाद अंदर लगे कैमरे को भी घुमा दिया, ताकि फुटेज नहीं आए। तभी तो फुटेज में एक ही व्यक्ति दिखाई दिया है। वाहन का भी कुछ हिस्सा कैद हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो