scriptउदयपुर की घटना के विरोध में अलवर रहा बंद, कई कस्बों में नहीं खुले बाजार | alwar band news | Patrika News

उदयपुर की घटना के विरोध में अलवर रहा बंद, कई कस्बों में नहीं खुले बाजार

locationअलवरPublished: Jul 02, 2022 10:04:24 pm

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

सर्व समाज की ओर से शनिवार को उदयपुर में पिछले दिनों हुई कन्हैया टेलर की नृशंस हत्या के विरोध में आहूत अलवर बंद सफल रहा। अलवर शहर में ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद रखे। वहीं कुछ स्थानों पर जूस व ठेली व्यवसायियों के कारोबार को बंद समर्थकों ने बंद कराया। अलवर बंद के दौरान शहर के प्रमुख बाजार, अनाज मंडी, फल सब्जी मंडी भी बंद रही। पेट्रोल पम्पों पर दो घंटे बंद रखा गया

उदयपुर की घटना के विरोध में अलवर रहा बंद, कई कस्बों में नहीं खुले बाजार

उदयपुर की घटना के विरोध में अलवर रहा बंद, कई कस्बों में नहीं खुले बाजार

सर्व समाज की ओर से शनिवार को उदयपुर में पिछले दिनों हुई कन्हैया टेलर की नृशंस हत्या के विरोध में आहूत अलवर बंद सफल रहा। अलवर शहर में ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद रखे। वहीं कुछ स्थानों पर जूस व ठेली व्यवसायियों के कारोबार को बंद समर्थकों ने बंद कराया। अलवर बंद के दौरान शहर के प्रमुख बाजार, अनाज मंडी, फल सब्जी मंडी भी बंद रही। पेट्रोल पम्पों पर दो घंटे बंद रखा गया। बंद के चलते जिले में करीब 356 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। बंद के दौरान कई बैंकों में भी कामकाज बंद कराया गया। वहीं ज्यादातर स्कूलें भी बंद रही। हालांकि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं व शहर यातायात भी सुचारू रहा। शहर में व्यापारिक गतिविधियां बंद रहने से सड़कों पर भी चहल पहल अन्य दिनों की तुलना में कम रही। बंद के दौरान शांति रही, वहीं जगह- जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। बंद समर्थकों ने उदयपुर घटना के संदर्भ में ज्ञापन गणेश मंदिर में भगवान गणेश को समर्पित किया। अलवर शहर के अलावा जिले के कई प्रमुख कस्बों में भी बंद रखा गया।सुबह से ही नहीं खुली दुकानें
अलवर शहर में सुबह से ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं गली-मोहल्लों में भी लोगों ने दुकानें शाम तक बंद रखी। हालांकि कुछ लोग मोहल्लों में लोगों को शटर ऊंची कर जरूरत का सामान देते भी दिखे। ज्यादातर लोगोें ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा बंद समर्थकों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। कुछ स्थानों पर सुबह के समय कचोरी की ठेली व गन्ने के जूस की रेडियां व दुकानों को बंद समर्थकों ने बंद भी कराया।कृषि उपज मंडी व सब्जी मंडी में नहीं हुआ कारोबार
अलवर बंद के चलते शहर की कृषि उपज मंडी, थोक और रिटेल की सब्जी मंडी में कारोबार पूरी तरह बंद रहा। यहां दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली। इस कारण कृषि उपजमंडी व थोक फल सब्जी मंडी में अन्य दिनों की तरह चहल पहल नहीं रही तथा दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।सड़कों पर सूनापन-
बंद के दौरान सड़कों पर सूनापन रहा। शहर में व्यापारिक गतिविधियां बंद होने तथा सरकारी अवकाश के चलते ज्यादातर लोग घरों पर ही रहे। इस कारण सड़कों पर आवाजाही कम रही। वहीं कॉलोनियों में फेरी लगाकर सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले भी दिखाई नहीं दिए।थम गया करोड़ों का कारोबार-
अलवर जिला मुख्यालय पर थोक व रिटेल सब्जी मंडी व कृषि उपज मंडी बंद रहने के कारण किसान अपनी कृषि जिंसों को बेचने के लिए नहीं लाए। अलवर जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में इन दिनों एक ही दिन में 50 से 55 करोड़ का कारोबार होता है जिसमें सरसों, गेहूं, जौ, चना और ग्वार मुख्य है। अलवर की थोक सब्जी मंडी से सब्जी दिल्ली तक जाती है जो बंद के दौरान नहीं जा सकी। अलवर में सब्जी मंडी थोक व रिटेल का कारोबार एक ही दिन का 5 करोड़ का होता है। इसी प्रकार सभी व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह बंद हो गई, जिससे एक ही दिन में अलवर शहर में करीब 356 करोड़ की व्यापारिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गया।

ट्रेंडिंग वीडियो