scriptअलवर में BJP व RSS ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, महंत बालकनाथ, विधायक संजय शर्मा, मंजीत चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने किया नमन | Alwar BJP And RSS Tribute To Martyrs Of Pulwama Attack | Patrika News
अलवर

अलवर में BJP व RSS ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, महंत बालकनाथ, विधायक संजय शर्मा, मंजीत चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने किया नमन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को अलवर में श्रद्धांजलि दी गई।

अलवरFeb 16, 2019 / 09:22 am

Hiren Joshi

Alwar BJP And RSS Tribute To Martyrs Of Pulwama Attack

अलवर में BJP व RSS ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, महंत बालकनाथ, विधायक संजय शर्मा, मंजीत चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने किया नमन

अलवर जिले में हर व्यक्ति की आंखें कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के दल पर फियादीन हमले में शहीदों के लिए नम दिखी, वहीं जुबां पर शहीदों के प्रति श्रद्धा झलकी, हर व्यक्ति के दिल में पाकिस्तान की कायराना हरकत के लिए गुस्सा दिखा। कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने शहरवासी शहीद स्मारक पर उमड़ पड़े। विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। पुलवामा की घटना के बाद जिले के हर व्यक्ति के मन में पाक की कायराना आतंकी घटना के प्रति गुस्सा दिखा, वहीं शहीद व उनके परिवार के प्रति श्रद्धा के भाव। लोगों में इस घटना को लेकर इस कदर गुस्सा था कि पाकिस्तान व आतंवादियों के खिलाफ आर पार की कार्रवाई ही अंतिम उपाय बताया।
पाकिस्तान से शीघ्र लें पुलवामा की घटना का बदला

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में अलवर शहर के सभी व्यापार संगठन, सामाजिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, स्काउट, गायत्री परिवार, विश्व हिन्दू परिषद, विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद्, संस्कार भारती, सेवा भारती, भाजपा सहित अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित कर पाकिस्तान से शीघ्र बदला लेने का अनुरोध किया। शहीद स्थल पर हुए इस आयोजन में बडी संख्या में युवा वर्ग सम्मलित हुआ। दो मिनट के मौन रखने के बाद सभी देश भक्त नागरिकों ने नंगली सर्किल तक कैंडल मार्च निकाल भारत माता के घोष के साथ पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस श्रद्धांजलि सभा में व्यापार संघ के रमेश जुनेजा, सुभाष अग्रवाल, प्रमोद विजय, डॉ. राजेन्द्र जुनेजा, मुरली मनोहर, महन्त बालक नाथ, पूर्व मंत्री डॉ जसवन्त यादव, विधायक संजय शर्मा व मंजीत चौधरी, राम किशन मेघवाल, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, ज्ञानदेव आहूजा सहित अनेक महाविद्यालयों के छात्र नेता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. केके गुप्ता ने की। संघ के पदाधिकारी के रुप में सूर्य प्रकाश, मुकेश, गोकुल, अशोक गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित थे। मंच संचालन सतीश शर्मा ने किया।
शहीदों के सम्मान में युवाओं ने निकाला नंगे पांव मार्च

आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को विद्यार्थियों व कोचिंग संचालकों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। करीब पांच सौ से ज्यादा युवा मोतीडूंगरी पर एकत्रित हुए और वहां से नंगे पैर मार्च निकाला। यह मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होकर शहीद स्मारक पहुंचा। मार्च में युवा मौन धारण कर नंगे पांव चल रहे थे। युवाओं के चेहरों पर पाक की इस कायराना हरकत के प्रति गुस्सा था। युवाओं ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदो के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केपी कैंपस, कंपनी गार्डन विकास समिति, हैल्पिंग हैंडस तथा कला भारती ने व्यवस्थाओं को संभालने में सहयोग दिया।
पाक के प्रति गुस्सा, विरोध जताया

ब्रजभूमि कल्याण परिषद की ओर से अशोक सर्किल पर शाम को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुलवामा घटना के विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाकरप्रदर्शन किया। परिषद से जुडे पंकज गुप्ता ने बताया कि इस संकट की घड़ी में सभी को सरकार के निर्णय का साथ देना चाहिए। इस मौके पर आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ जैसे को तैसे वाली कार्रवाई की जरूरत बताई गई। युवाओं ने अशोक सर्किल से शहीद स्मारक तक मार्च निकाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो