scriptमुकेश मित्तल अपहरण : डीएसपी ऑफिस के सामने से बदमाशों ने व्यापारी का घर से कर लिया अपहरण, जाते-जाते यह धमकी देकर गए बदमाश | Alwar Businessman Mukesh Mittal Kidnapping | Patrika News

मुकेश मित्तल अपहरण : डीएसपी ऑफिस के सामने से बदमाशों ने व्यापारी का घर से कर लिया अपहरण, जाते-जाते यह धमकी देकर गए बदमाश

locationअलवरPublished: Sep 17, 2018 08:47:52 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Alwar Businessman Mukesh Mittal Kidnapping

मुकेश मित्तल अपहरण : डीएसपी ऑफिस के सामने से बदमाशों ने व्यापारी का घर से कर लिया अपहरण, जाते-जाते यह धमकी देकर गए बदमाश

अलवर. शहर के मोती डूंगरी क्षेत्र से रविवार रात नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुसे। करीब साढ़े लाख रुपए लूटकर व्यापारी मुकेश मित्तल का उसी की मैरुन रंग की स्विफ्ट डिजायर में अपहरण कर ले गए। जाते-जाते बदमाश परिवार की महिलाओं, नौकर व गार्ड को एक कमरे में बंद कर गए तथा उनके मोबाइल व घर की अन्य गाडिय़ों की चाबी भी ले गए। बाद में पुलिस को व्यापारी का मोबाइल कालाकुआं क्षेत्र और गाडिय़ों की चाबियां घर में ही मिल गई। घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गई। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि व शहर के लोग व्यापारी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मोती डूंगरी स्थित मकान नम्बर-6 निवासी व्यापारी मुकेश मित्तल रात करीब दस बजे अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे तथा उनकी पत्नी स्वाति मित्तल और छोटे भाई राजेश मित्तल की पत्नी सुनीता मित्तल दूसरे कमरे में बैठकर मेहंदी लगा रही थी। इसी दौरान हथियारों से लैस छह नकाबपोश बदमाश व्यापारी के घर पहुंचे। उन्होंने गेट पर तैनात गार्ड रामसिंह राठौड़ और नौकर लल्लू की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद दोनों को मकान की पहली मंजिल स्थित मुकेश मित्तल के कमरे में ले गए। वहां बदमाशों ने मित्तल की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। शोर-शराबा सुनकर दूसरे कमरे में से मित्तल की पत्नी और उसके भाई की पत्नी निकलकर आए। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर भी पिस्टल लगा दी। दो बदमाश दोनों महिलाओं को दूसरे कमरे में ले गए और उनसे कमरों की अलमारी खुलवाकर कैश निकलवाया और अपने बैग में भर लिया। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड, नौकर और दोनों महिलाओं को ड्रेसिंग रूम में बंद कर दिया तथा मुकेश मित्तल को अपने नीचे तक ले गए। फिर बदमाश व्यापारी का उसी की मैरुन रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आरजे 02- सीडी 6754 से अपहरण कर फरार हो गए।
पुलिस को सूचना दी तो ईशान का बुरा कर देंगे

वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने पूरे परिवार को धमकाते हुए कहा कि जल्दी घर में जितना कैश है उसे निकाल दें। यदि पुलिस को सूचना दी तो दिल्ली में उनके बेटे ईशान का बुरा कर देंगे। उनका एक आदमी वहां पर भी है। जिससे परिवार की महिलाएं घबरा गई और बदमाशों को कैश निकालकर दे दिया। बदमाशों के जाने के बाद में दिल्ली से घर वालों ने ईशान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो