अलवर के चक्रधारी हनुमान मंदिर में अन्नकूट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखे तस्वीरें
Updated:
अलवर सरिस्का बफर जोन स्थित बाला किला चक्रधारी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया । अन्नकूट में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही जिससे बाला तक जाम के हालत बने रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था संभाले रहे सुशील झालानी ने बताया कि इस बार महोत्सव में विशेष आकर्षण के रूप में बाबा का श्रृंगार (झांकी फूल बंगला)ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा किया गया । अन्नकूट में प्रसाद का भोग लगाया गया । यहां आने वाले श्रद्धालु भक्तों को समुचित एवं पर्याप्त स्थान पर बैठाकर प्रसाद खिलाने की एवं वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। प्रात: 8 बजे आरती एवं प्रात: 9 बजे से भोग के बाद श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसादी खिलाने की व्यवस्था दोपहर 2.30 बजे तक रही हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज