scriptअलवर के चूड़ी मार्केट में आग के बाद अब बर्बादी के मलबे को साफ करने में लगे मजदूर, भारी नुकसान हुआ | Alwar Choodi Market Fire Incident Latest Update | Patrika News
अलवर

अलवर के चूड़ी मार्केट में आग के बाद अब बर्बादी के मलबे को साफ करने में लगे मजदूर, भारी नुकसान हुआ

अलवर के मुख्य बाजार चूड़ी मार्केट में लगी आग के बाद अब मजदूर बर्बादी के निशान साफ़ कर रहे हैं। आग से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।

अलवरNov 19, 2020 / 09:31 pm

Lubhavan

Alwar Choodi Market Fire Incident Latest Update

अलवर के चूड़ी मार्केट में आग के बाद अब बर्बादी के मलबे को साफ करने में लगे मजदूर, भारी नुकसान हुआ

अलवर. शहर के चूड़ी मार्केट में दिवाली रात की हुए भीषण अग्निकांड के बाद चारों तरफ फैले बर्बादी के मलबे को साफ करने में बुधवार को मजदूर लगे रहे। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से आग से क्षतिग्रस्त कॉम्प्लेक्स के पास पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
चूड़ी मार्केट स्थित अग्रवाल साड़ी सदन कॉम्प्लेक्स सहित आसपास की दुकानों में दिवाली की रात शनिवार को भीषण आग लग गई थी। आग ने 16 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग से दुकानों में रखा करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया तथा पूरा कॉम्प्लेक्स व दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के चार दिन बाद बुधवार को मजदूरों को लगाकर कॉम्प्लेक्स से आग के मलबे को साफ कराया गया। मजदूर दिनभर मलबे को कॉम्प्लेक्स से बाहर पटकने में जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि कॉम्प्लेक्स और दुकानों में सैकड़ों टन मलबा भरा हुआ है, जिसे साफ करने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है।
उधर, नगर परिषद ने भी आग से क्षतिग्रस्त हुए कॉम्प्लेक्स और दुकानों को गिराने के लिए व्यापारियों को नोटिस दिया है। जल्द ही कॉम्प्लेक्स व दुकानों को गिराकर यहां से मलबा उठवाया जाएगा।

Home / Alwar / अलवर के चूड़ी मार्केट में आग के बाद अब बर्बादी के मलबे को साफ करने में लगे मजदूर, भारी नुकसान हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो