scriptअलवर में लगातार हट रहे अतिक्रमण के बीच जिला कलक्टर ने व्यापारियों को दिया आश्वासन | alwar collector said no encroachment removal in alwar | Patrika News

अलवर में लगातार हट रहे अतिक्रमण के बीच जिला कलक्टर ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

locationअलवरPublished: Aug 07, 2019 02:07:06 pm

Submitted by:

Lubhavan

alwar collector : अलवर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है।

alwar collector said no encroachment removal in alwar

अलवर में लगातार हट रहे अतिक्रमण के बीच जिला कलक्टर ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

अलवर. अलवर नगर परिषद की ओर से शहर में रक्षाबंधन तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा। व्यापारिक संघों के पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम बैठक कर 11 सदस्यों की समिति बनाई, जो आगे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले जिला कलक्टर व नगर परिषद आयुक्त से मिलेगी।
व्यापारिक संघ के पदाधिकारी रमेश जुनेजा व प्रमोद विजय ने बताया कि फिलहाल जिला कलक्टर ने रक्षाबंधन तक कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद शेष रहे बाजारों में अतिक्रमण हटाने से पहले मापदण्ड तय होगा। उस आधार पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहले दुकानदारों को समय मिलेगा। उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई होगी।
बैठक में हार्डवेयर से कैलाश अग्रवाल, सचिव अशोक गोयल, रेडिमेड से राजा कोरजानी, चूड़ी मार्केट से राजीव शर्मा बिट्टू, कुशाल, सब्जी मंडी देवेन्द्र छाबड़ा, ठाकुरदास भोजवानी, होपसर्कस से अशोक गुप्ता, शिवाजी पार्क से अजय मेठी, हलवाई संघ से अशोक तनेजा, रमेश, आजाद मार्केट से महेश खण्डेलवाल, डिस्पोजल से अखिलेश गर्ग, महेश, सर्राफा से सत्यनारायण खण्डेलवाल, अनिल खण्डेलवाल, प्रमोद विजय, दिनेश खण्डेलवाल, रमेश नरवानी, पदम गोयल, खाद बीज से नरेश अग्रवाल, राहुल जैन, मुरारी पराशर, प्रेम नारायण, काशीराम चौराहे से राजेश मूडी, विष्णु सोनी, तेजू चंदानी, केदार गुप्ता, केके खण्डेलवाल, मनोज विजय व विशाल गांधी, ललित सेठी आदि व्यापारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो