मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च
अलवरPublished: Jul 26, 2023 09:56:46 pm
जिले के दो मंत्री समेत कई पदाधिकारी शामिल, कई विधायक रहे नदारद अलवर. मणिपुर में हिंसा के विरोध एवं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में बुधवार को अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च में जिले के दोनों कैबिनेट मंत्री शामिल रहे, लेकिन कांग्रेस एवं समर्थित कुछ निर्दलीय विधायक नदारद रहे।


मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च,देखे वीडियो
मणिपुर में लंबसे समय से चल रही हिंसा और इस पर प्रधानमंत्री की ओर से चुप्पी साधने को लेकर जिलेभर से आए कांग्रेसजनों ने पैदल मार्च निकाला। जिला स्तरीय यह पैदल मार्च मोती डूंगरी स्थित चिल्ड्रन पार्क से रवाना हुआ और सभी नेता पैदल ही हाथों में नारों की तख्तियां लिए नारेबाजी करते मिनी सचिवालय पहुंचे। पैदल मार्च के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट नवीन यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
किसने क्या कहा
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली: आरोप लगाया कि मणिपुरवासी कई दिनों से हिंसा की तपन को झेल रहे हैं, सैकड़ों मौतें हो चुकी, हिंसा में हजारों लोग बेघर हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर की विभत्स घटनाओं पर मौन धारण किए हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत: आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार महिला विरोधी है, महिलाओं को गोली मारी जा रही है, निर्वस्त्र किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अकर्मण्यता, महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा: आरोप लगाया कि मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में भाजपा की डबल इंजन सरकार विफल रही है।
ये रहे पैदल मार्च में शामिल
पैदल मार्च में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व शकुंतला रावत, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक दीपचंद खेरिया, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, अलवर जिले के प्रभारी महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर, प्रभारी सचिव डॉ हिमांशु कटारा, देशराज पहाड़िया, अर्चना सुराना, अजीत यादव, कविता यादव, रामबहादुर तंवर, गिरीश डाटा, पुष्पेंद्र धाबाई, संजय यादव, बलराम यादव, शादी खान, रिपु दमन गुप्ता, श्वेता सैनी, मुकेश सारवान, प्रधान जाकिर हुसैन, नसरू खान, मांगीलाल मीणा, कमलेश सैनी, प्रकाश गंगावत, प्रीतम सिंह मेहंदीरत्ता, राजेश विरमानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नौ मे से तीन विधायक ही दिखे
अलवर जिले में कांग्रेस व समर्थित निर्दलीयों की संख्या 9 है, लेकिन जिला स्तर पर अलवर में आयोजित कांग्रेस के पैदल मार्च में दो मंत्री एवं एक विधायक ही दिखे। जबकि कांग्रेस के संदीप यादव, जौहरीलाल मीणा, बाबूलाल बैरवा, सफिया खां नदारद रहे, वहीं निर्दलीय कांति मीणा व बलजीत यादव भी दिखाई नहीं दिए। मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खां के अलावा जिला कार्यकारिणी के कई सदस्य भी दिखाई नहीं दिए।