अलवर में आमजन की लापरवाही के चलते रोज फिफ्टी और सेंचुरी लगा रहा कोरोना, 20 हजार के करीब पहुंचे कुल केस
अलवर में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके बावजूद आमजन की लापरवाही जारी है। जल्द ही आंकड़ा 20 हजार को पार क्र जाएगा।

अलवर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है कि कोरोना वायरस लगातार अलवर शहर में फिफ्टी और सेंचुरी लगा रहा है। वहीं, जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ सेंचुरी और डबल सेंचुरी पार कर रहा है। इसके पीछे आमजन की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।
अलवर जिले में सर्दी के साथ ही कोरोना के कहर ने रफ्तार पकड़ ली है। अगस्त के बाद अलवर जिले में रोजाना औसतन 100 से 150 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन सर्दी की शुरुआत होते ही मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब जिले में रोजाना औसतन 150 से 250 कोरोना के मरीज आ रहे हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज अलवर शहर में मिल रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार अलवर शहर में 50 या 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।
यूं लग रही फिफ्टी और सेंचुरी
तारीख अलवर शहर अलवर जिला
20 नवम्बर 102 199
21 नवम्बर 64 139
22 नवम्बर 149 271
23 नवम्बर 120 276
24 नवम्बर 90 232
25 नवम्बर 138 296
26 नवम्बर 76 152
27 नवम्बर 68 147
28 नवम्बर 93 179
29 नवम्बर 62 126
30 नवम्बर 46 90
(नोट -: पिछले दस दिनों में अलवर जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े)
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज