scriptअलवर जिले में टूटा कोरोना वायरस का चक्र, 17 दिनों में मात्र 55 मरीज मिले, इससे ज्यादा ठीक हुए | Alwar Corona News: Corona Speed Reduce In Alwar District | Patrika News

अलवर जिले में टूटा कोरोना वायरस का चक्र, 17 दिनों में मात्र 55 मरीज मिले, इससे ज्यादा ठीक हुए

locationअलवरPublished: Feb 18, 2021 11:55:23 am

Submitted by:

Lubhavan

अलवर जिले में कोरोना संक्रमण धीमा हो गया है। यहां दिन एक इक्के-दुक्के मरीज मिल रहे हैं।

Alwar Corona News: Corona Speed Reduce In Alwar District

अलवर जिले में टूटा कोरोना वायरस का चक्र, 17 दिनों में मात्र 55 मरीज मिले, इससे ज्यादा ठीक हुए

अलवर. जिले में कोरोना वायरस की अब कमर टूटने लगी है। फरवरी माह में अलवर जिले में 17 दिन में 55 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नवम्बर माह में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार रहा था।
अलवर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे घातक नवम्बर माह में रहा था। इसके बाद से लगातार कोरोना के संक्रमण में गिरावट आई है। नवम्बर माह में 5 हजार लोगों को कोरोना हुआ था। दिसम्बर माह में 1598 कोरोना संक्रमित मरीज मिले तथा जनवरी माह में जिले में 329 लोगों को कोरोना हुआ। फरवरी माह के 17 बीत चुके हैं। इन 17 दिनों में अलवर जिले में 55 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं तथा कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत भी नहीं हुई है।
दो नए कोरोना रोगी मिले

अलवर जिले में बुधवार को दो नए कोरोना रोगी मिले। जिनमें एक अलवर शहर और एक रामगढ़ में मिला है। उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में अब तक कुल 21 हजार 826 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 90 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से 21 हजार 724 मरीज सही हो चुके हैं। फिलहाल 24 एक्टिव केस हैं।
———–
कोरोना मीटर

नए पॉजिटिव 02

अब तक कुल संक्रमित 21826
रिकवर हो चुके 21724

एक्टिव केस 24
मृत्यु 90

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो