अलवर

अलवर जिले में सामने आए 46 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के सात सदस्य मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

अलवर जिले में दोपहर की रिपोर्ट में 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, शनिवार को जिले में कुल 46 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

अलवरJul 04, 2020 / 05:56 pm

Lubhavan

अलवर जिले में सामने आए 46 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के सात सदस्य मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

अलवर. coronavirus In Rajasthan: अलवर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में शनिवार दोपहर की रिपोर्ट में 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं सुबह टपूकड़ा में एक केस मिला था। इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 648 पहुंच गया है।
जिले में एक्टिव केस 300 के पार पहुंच गए हैं। अलवर में कोरोना के 302 एक्टिव केस हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 340 है। जिले के 6 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस की बात करें तो जयपुर और जोधपुर के बाद अलवर में कोरोना के ज्यादा एक्टिव केस हैं।
शनिवार को 46 कोरोना पॉजिटिव मिले

अलवर जिले में शनिवार को एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। भिवाड़ी और अलवर शहर एक बार फिर से कोरोना के हॉटस्पॉट बने हैं। दोपहर की रिपोर्ट में भिवाड़ी में 21, अलवर शहर में 19, नीमराणा में 3, डेहरा और अकबरपुर में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है।
भिवाड़ी में फूलबा, जय सिंह कॉलोनी, गिंदा मोहल्ला, कजारिया ग्रीन सोसाइटी और आरएचबी में दो और यूआईटी कॉलोनी, नगलिया चौक, सूरज सिनेमा, फूलबाग वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 2, ओमेक्स सिटी, यूआईटी सेक्टर 2, रामपुरा, अरावली विहार क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अलवर शहर में 19 कोरोना पॉजिटिव

अलवर शहर में शनिवार को 19 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 7 पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं। इसके आलावा 200 फ़ीट रोड, स्कीम 2, स्कीम 10, स्कीम 1, मीणा कॉलोनी, अखैपुरा, काला कुआँ, बस स्टैंड के पास और भाजेडा में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।
एक परिवार में 7 पॉजिटिव

अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में एक परिवार में 7 जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इस परिवार में बुजुर्ग महिला 1 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद संक्रमण ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस परिवार में कोरोना पॉजिटिव मिली एक महिला बैंक कर्मी है।

Home / Alwar / अलवर जिले में सामने आए 46 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के सात सदस्य मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.