scriptअलवर में कोरोना का कहर जारी, एक साथ सामने आए इतने पॉजिटिव कि टूटे सारे रेकॉर्ड | Alwar Corona Positive Patient Reached More Than 11 Thousand | Patrika News

अलवर में कोरोना का कहर जारी, एक साथ सामने आए इतने पॉजिटिव कि टूटे सारे रेकॉर्ड

locationअलवरPublished: Sep 13, 2020 11:58:18 pm

Submitted by:

Lubhavan

Alwar Coronavirus Latest Update: अलवर जिले में पिछले तीन दिन में 1 हजार के अधिक मरीज सामने आ गए हैं, इसमें लक्षण वाले मरीज अधिक हैं

Alwar Corona Positive Patient Reached More Than 11 Thousand

अलवर में कोरोना का कहर जारी, एक साथ सामने आए इतने पॉजिटिव कि टूटे सारे रेकॉर्ड

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते दिए और एक दिन में 322 नए पॉजिटिव आ गए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितो का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया। इसके अलावा चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 4 दिनों में ही 1 हजार से ज्यादा संक्रमित आ गए। यही नहीं अलवर शहर मैं पूरे जिले की तुलना में सर्वाधिक संक्रमण है। इसी माह तीसरी बार अलवर शहर में 1 दिन में सौ से अधिक पॉजिटिव आए हैं ।
अब तिजारा में 1 दिन में 101 मरीज

अब तक अलवर शहर में ही सर्वाधिक पॉजिटिव आ रहे थे लेकिन रविवार को तिजारा में 1 दिन में 101 पॉजिटिव आ गए। हालांकि इस दिन भी सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव अलवर शहर में 106 आए हैं। सितंबर माह में अलवर शहर में तीन बार 1 दिन में सौ से अधिक पॉजिटिव आने का मतलब बहुत अधिक कोरोना वायरस फैल चुका है। इसके अलावा बहरोड़, कोटकासिम, शाहजहांपुर व किशनगढ़ बास में भी संक्रमितो का आंकड़ा अन्य जगहों से काफी अधिक है।
अधिक लक्षण वाले मरीज भी ज्यादा

चिंताजनक बात यह है कि अब कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों में अधिक लक्षण वाले मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। जिसके कारण जिला अस्पताल और लॉड्र्स हॉस्पिटल में आईसीयू के सभी बेड कोरोना के मरीज से फुल हो चुके हैं। जुलाई में अगस्त में जिले में सबसे अधिक कोरोना के पॉजिटिव आए थे लेकिन सितंबर माह में पुराने सारे रिकॉर्ड फेल हो चुके हैं। इससे पहले कभी भी 4 दिनों में 1000 से ज्यादा पॉजिटिव नहीं आए लेकिन सितंबर माह में 10 से 13 सितंबर तक 1025 संक्रमित आ गए।
कहां से कितने नए पॉजिटिव

अलवर शहर 106
तिजारा 101

बहरोड़ 18
कोटकासिम 15

किशनगढ़ बास व शाहजहापुर 14-14
रैनी 12

बानसूर 9
खेरली 7

रामगढ़ 6
राजगढ़ 3

मालाखेड़ा 2
पिछले 7 दिनों में 1025 पॉजिटिव
13 सितंबर 322
12 सितंबर 268
11 सितंबर 204

10 सितंबर 231

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो