अलवर

कोरोना पीड़ित खुद गांव में घूमता रहा, मां घर-घर घूमकर सर्वे करती रही, संक्रमण फैलने का खतरा

अलवर के बहरोड़ क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव स्कूटी से घूमता रहा, इतना ही नहीं वो डेयरी और परचूनी की दुकान पर भी जाता रहा

अलवरMar 31, 2020 / 10:45 am

Lubhavan

अलवर कोरोना पीड़ित की मां घर-घर घूमकर सर्वे करती रही, खुद स्कूटी पर गांव में घूमता रहा, भाई बैंक में जाता रहा, संक्रमण फैलने का खतरा

अलवर. अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में डर का माहौल पैदा हो गया है। बहरोड़ के मिलकपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले छात्र की मां एएनएम हैं और उसका भाई बहरोड़ में एयू बैंक में कार्यरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एएनएम की सर्वे के कार्य में ड्यूटी है। जो 18 मार्च के बाद भी सर्वे में लगी रही हैं। भाई बराबर बैंक में ड्यूटी जाता रहा है। यही नहीं ग्रामीणो ने बताया कि खुद फिलिपिंस से आया छात्र स्कूटी पर खूब घूमता रहा है। गांव में परचूनी की डेयरी की दुकान पर वह खूब आता-जाता रह है। सबसे अधिक लोगों से मुलाकात भी इसी जगह हुई है। फिलिपिंस से आने के बाद इसके घर पर न नोटिस चस्पा किया गया। न इसे होम आइसोलेशन के लिएपाबंद किया गया।
मां नर्सिंगकर्मी होने के बावजूद विदेश से आए बेटे को होम आइसोलेशन में नहीं रखा। जिसका खमियाजा पता नहीं कितने जनों को भुगतना पड़ सकता है। अब यह खतरा आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोगों पर मंडराने लगा है। असल में संक्रमित युवक परिवार में सामान्य दिनों की तरह रह रहा था। परिवार के अन्य सदस्य पहले की तरह दूसरे कार्यों में लगे रहे।
12 दिन बाद संक्रमण की रिपोर्ट

संक्रमित युवक 18 मार्च को ही गांव आ गया था। उसके बाद उसके शरीर में किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए। सिर्फ इस आधार पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया कि वह फिलिपिंस से झुंझुनूं के विद्यार्थी के साथा आया था और उसे कोरोना संक्रमण मिला है। झुंझुनूं के विद्यार्थी की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर मिलकपुर गांव के निवासी विद्यार्थी को अलर्ट किया गया। उसे 29 मार्च को ही सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि युवक भी अधिक बीमार नहीं था। अगले दिन 30 मार्च को उसके पिता व भाई केा अस्पताल में भर्ती किया गया। परिवार के इन सदस्यों में अभी भी किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।
बैंक व इन गांवों में भी संक्रमण का डर

कोरोना संक्रमित मिले छत्र की मां एएनएम को मिलकपुर, भीटेडा व खातनपुर गांव में सर्वे की जिम्मेदारी थी। जो 18 मार्च के बाद भी सर्वे करती रही है। इसी तरह उसका भाई एयू बैंक में कार्य करता रहा है। इसके अलावा खुद छात्र भी गांव में घूमता रहा है। जिसके कारण आसपास के कई गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

Home / Alwar / कोरोना पीड़ित खुद गांव में घूमता रहा, मां घर-घर घूमकर सर्वे करती रही, संक्रमण फैलने का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.