scriptअलवर जिले में सुबह की रिपोर्ट में 104 कोरोना पॉजिटिव मिले, सबसे तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या | Alwar Corona Update: 104 Coronavirus Positive Found In Alwar | Patrika News

अलवर जिले में सुबह की रिपोर्ट में 104 कोरोना पॉजिटिव मिले, सबसे तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

locationअलवरPublished: Aug 01, 2020 09:33:27 am

Submitted by:

Lubhavan

अलवर जिले में शनिवार सुबह 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब अलवर शहर और भिवाड़ी के आलावा अन्य ब्लॉक में भी अधिक संक्रमित मिल रहे हैं

Alwar Corona Update: 104 Coronavirus Positive Found In Alwar

अलवर जिले में शनिवार सुबह मिले 104 कोरोना पॉजिटिव, जिले के कई क्षेत्रों से मिले कोरोना संक्रमित, जानिए अपडेट

अलवर. अलवर जिले में कोरोना का आंकड़ा प्रदेश में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में अलवर जिले में 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के केस 4 हजार के पार हो गए हैं। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में अलवर शहर में 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं इससे पहले शुक्रवार रात तक 181 कोरोना संक्रमित मिले थे।
अलवर जिले में कोरोना के एक्टिव केस 2400 के करीब पहुंच गए हैं, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। अलवर जिले में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1700 के करीब पहुंच गई है। पूर्व में अलवर जिले की रिकवरी दर को अच्छा माना जा रहा था लेकिन जिले में अब प्रतिदिन 100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं तो एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। अब हर दिन पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, राजकीय कर्मचारी, नर्सिंगकर्मी, कर्मचारी, फैक्ट्रीकर्मी सहित आमजन पॉजिटिव आने लगे हैं।
शनिवार को जिलेभर से मिले कोरोना पॉजिटिव

अलवर जिले में शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 104 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब अलवर शहर और भिवाड़ी में आलावा विभिन्न ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने लगे हैं। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में अलवर शहर में 42, लक्ष्मणगढ़-20, भिवाड़ी-10, बानसूर-9, रैणी व बहरोड़-6-6, टपूकड़ा-4, शाहजहांपुर व रामगढ़ में 2-2, तिजारा, गोविंदगढ़ व राजगढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
शुक्रवार को यहां से मिले थे कोरोना संक्रमित

शुक्रवार देर रात तक अलवर शहर में 51, भिवाड़ी 60, तिजारा 22, किशनगढ़बास 2, थानागाजी 4, राजगढ़ 9, बहरोड़ 9, लक्ष्मणगढ़ 4, शाहजहांपुर 13, मालाखेड़ा और मुण्डावर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो