scriptअलवर जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 126 कोरोना पॉजिटिव मिले, लगातार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा | Alwar Corona Update: 126 New Corona Positive Cases Reported In Alwar | Patrika News

अलवर जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 126 कोरोना पॉजिटिव मिले, लगातार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

locationअलवरPublished: Jul 11, 2020 08:18:56 am

Submitted by:

Lubhavan

Alwar Corona Update: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है अलवर जिले में सबसे तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढे हैं

Alwar Corona Update: 126 New Corona Positive Cases Reported In Alwar

अलवर जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 126 कोरोना पॉजिटिव मिले, लगातार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

अलवर. जिले में शुक्रवार को पूर्ण संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। 1 दिन में 126 नए पॉजिटिव आ गए। अब जिला पूरे प्रदेश में एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है। जुलाई माह में जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ा है। संक्रमित का आंकड़ा 1 हजार 70 पहुंच गया है। 126 नए पॉजिटिव आए लोगों में से सबसे अधिक भिवाड़ी टपूकड़ा से और अलवर शहर से मिले हैं। इसके अलावा छह जने खैरथल, 5 तिजारा, शाहजहांपुर व लक्ष्मणगढ़ से दो-दो और गंज में डेहरा गांव से 11 कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
जोधपुर के बाद अलवर

कोरोना संक्रमित के एक्टिव केस के मामले में अब अलवर ने जयपुर को पीछे छोड़ दिया है। जोधपुर के बाद सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव के अलवर जिले में है। असल में पिछले 6 दिनों में जिले में रिकॉर्ड 468 व्यक्ति पॉजिटिव आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि जिले में कोरोना वायरस सबसे तेजी से फैलने लगा है
एक दिन पहले ही जिला एक्टिव केस में तीसरे नंबर पर आया था। 2 दिन बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यह रफ्तार नहीं रुकी तो बहुत जल्दी जिला कोरोना के एक्टिव केस में पहले स्थान पर पहुंच सकता है।
देर रात आई रिपोर्ट में आए पॉजिटिव

अलवर में देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में भी पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से भिवाड़ी में 6, मुंडावर में 6, अलवर शहर से 7, रामगढ़ से 14, राजगढ़ से दो, किशनगढ़ से दो व खेरली से एक पॉजिटिव रात को आया है। इस तरह देर रात की रिपोर्ट में 37 नए पॉजिटिव आए हैं। जिसमें अलवर शहर के ईटाराणा से दो मालवीय नगर में और नंगली सर्किल से 11, टोली का कुआं से दो जने संक्रमित मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो