अलवर

अलवर में रोज हो रहा कोरोना का विस्फोट, सितम्बर माह में आ गए 3100 से ज्यादा पॉजिटिव, हालत हो रहे खराब

अलवर जिले में इन दिनों कोरोना के सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं, जिले में सितम्बर माह में कोरोना के 3100 मरीज सामने आ चुके हैं

अलवरSep 17, 2020 / 08:25 am

Lubhavan

अलवर में रोज हो रहा कोरोना का विस्फोट, सितम्बर माह में आ गए 3100 से ज्यादा पॉजिटिव, हालत हो रहे खराब

अलवर. जिले में सितम्बर माह में कोरोना संक्रमण के पुराने सब रिकॉर्ड टूट गए। अलवर शहर सबसे अधिक संक्रमण है। जुलाई व अगस्त से भी करीब दोगुना रफ्तार से पॉजिटिव आने लगे हैं। सितम्बर माह के 16 दिनों में 3 हजार 111 पॉजिटिव आ चुके हैं। जुलाई में पूरे माह में 3 हजार 414 संक्रमित आए थे वहीं अगस्त माह में 4 हजार 461 पॉजिटिव आए थे लेकिन, सितम्बर माह के 16 दिनों में ही 3 हजार से अधिक पॉजिटिव आ चुके हैं।
किसी भी महीने के 16 दिनों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले जून माह में केवल 476 संक्रमित आए थे। अब नियमित रूप से रैफर हो रहे अगस्त माह में आते-आते संक्रमण में यह भी अंतर आ चुका है कि अब अधिक गंभीर मरीज आने लगे हैं। जिसके कारण नियमित रूप से एक या दो मरीज जयपुर रैफर होने लगे हैं। यही नहीं जिला अस्पताल को पहले कोविड फ्री किया जा चुका था लेकिन, मरीज अधिक आने लगे तो वापस मेडिकल व सर्जिकल आइसीयू में कोरोना संक्रमितों को भर्ती करना पड़ा है।
कहां से कितने नए पॉजिटिव आए

अलवर शहर 96

मालाखेड़ा 15

किशनगढ़बास 26

मुण्डावर9

शाहजहांपुर 7

तिजारा, रामगढ़ व बानसूर 4-4

कोटाकसिम 3

बहरोड़ व लक्ष्मणगढ़ 2-2
राजगढ़, रैणी व थानागाजी 1-1

1 से 16 सितम्बर तक 3111 कोरोना पॉजिटिव आए

1 सितम्बर 158

2 सितम्बर 146

3 सितम्बर 159

4 सितम्बर 206

5 सितम्बर 263
6 सितम्बर 246

7 सितम्बर 1698

सितम्बर 112

9 सितम्बर 143

10 सितम्बर 231

11 सितम्बर 204

12 सितम्बर 268

13 सितम्बर 322

14 सितम्बर 195
15 सितम्बर 179
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.