scriptअलवर में दो महीने कहर बरपाने के बाद अब जून में कम रह सकती है कोरोना के संक्रमण की रफ्तार, कम हो रहे केस | Alwar Corona Update: Corona Patient Number Reducing In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में दो महीने कहर बरपाने के बाद अब जून में कम रह सकती है कोरोना के संक्रमण की रफ्तार, कम हो रहे केस

अलवर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार कम हो रही है। जून के आगामी दिनों में संख्या और कम हो सकती है।

अलवरJun 03, 2021 / 05:34 pm

Lubhavan

Alwar Corona Update: Corona Patient Number Reducing In Alwar

अलवर में दो महीने कहर बरपाने के बाद अब जून में कम रह सकती है कोरोना के संक्रमण की रफ्तार, कम हो रहे केस

अलवर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अप्रेल और मई माह में जबरदस्त कहर बरपाया, लेकिन अब जून माह में संक्रमण की रफ्तार कम रहने की संभावना है। जून माह के पहले दिन मंगलवार को अलवर जिले में 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले तथा कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छबील कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से किशनगढ़बास के अहीर मोहल्ला में 54 वर्षीय व्यक्ति और मालाखेड़ा के अकबरपुर में 31 वर्षीय युवक की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, जिले में मंगलवार को 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें से अलवर शहर में सबसे ज्यादा 42 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा बहरोड़ में 9, लक्ष्मणगढ़ में 7, खेरली में 6, कोटकासिम में 6, रामगढ़ में 6, रैणी में 6, किशनगढ़बास में 5, मुण्डावर में 5, शाहजहांपुर में 5, तिजारा में 5, मालाखेड़ा में 4, राजगढ़ में 3, बानसूर में 1 और भिवाड़ी में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
अब तक 58 हजार करीब संक्रमित हुए

जिले में अब तक 58 हजार 58 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से अब तक 356 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, इन संक्रमितों में से 54 हजार 926 कोरोना मरीज सही हो चुके हैं।
पुराने 301 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

जिले में अब कोरोना के गंभीर मरीजों का आंकड़ा भी लगातार घट रहा है। मंगलवार को अलवर जिले में 301 पुराने संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। वहीं, मंगलवार को 312 कोरोना मरीज जिला अस्पतालों तथा 62 मरीज सीएसची में भर्ती रहे। 202 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तथा 52 मरीज आईसीयू में भर्ती है। 43 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा हुआ है। वहीं, 77 मरीज बेड आइसोलेशन तथा 2 हजार 473 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
एक्टिव केसों का ग्राफ तीन हजार से नीचे आया

अलवर जिले में कोरोना एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। जिले में मंगलवार को 2 हजार 847 कोरोना एक्टिव केस रहे। वहीं, सोमवार को 3 हजार 39 कोरोना एक्टिव केस थे। उल्लेखनीय है कि करीब 15 दिन पहले जिले में 10 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस थे।
एक सप्ताह में ये रहा संक्रमण

तारीख संक्रमित
26 मई 284

27 मई 212
28 मई 178

29 मई 178
30 मई 203

31 मई 135
01 जून 111

Home / Alwar / अलवर में दो महीने कहर बरपाने के बाद अब जून में कम रह सकती है कोरोना के संक्रमण की रफ्तार, कम हो रहे केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो