scriptराजस्थान में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना अलवर, जिले में कोरोना के केस हुए एक हजार के पार | Alwar Corona Update: One Thousand Corona Positive In Alwar District | Patrika News

राजस्थान में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना अलवर, जिले में कोरोना के केस हुए एक हजार के पार

locationअलवरPublished: Jul 09, 2020 10:51:33 am

Submitted by:

Lubhavan

Alwar Corona Update: अलवर जिले में कोरोना के केस एक हजार के पार पहुंच गए हैं, एक्टिव केस के मामले में जिला तीसरे नंबर पर पहुंच गया है

Alwar Corona Update: One Thousand Corona Positive In Alwar District

राजस्थान में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना अलवर, जिले में कोरोना के केस हुए एक हजार के पार

अलवर. Alwar Corona Update: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढऩे से अब अलवर जिला एक्टिव केस के मामले में पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर आ गया है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित 568 हो चुके हैं। जिनमें सबसे अधिक भिवाड़ी और अलवर शहर में हैं।
बुधवार को 91 और नए पॉजिटिव आ गए। जिनमें सबसे अधिक अकेले अलवर शहर से 53 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा 22 जने भिवाड़ी, चार तिजारा से और बाकी जिले में अन्य जगहों से कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अब तो पूरे अलवर शहर में अधिकतर जगहों से संक्रमित आ चुके हैं।
खासकर 1 जुलाई के बाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिनों दिन संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढऩे लगा है। 2 दिन पहले ही 24 घंटे में सर्वाधिक 91 मरीज आए थे। बुधवार केा दुबारा सर्वाधिक 91 पॉजिटिव आ गए। अब तो जुलाई माह का हर दिन औसतन 60 से अधिक संक्रमित हो गए हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 946 पहुंच चुका है। जबकि लॉकडाउन के 68 दिनों में जिले में केवल 55 मरीज सामने आए थे।
अलवर शहर से आए 53 नए मरीज

अलवर शहर में बुधवार सुबह काला कुआं, बुध विहार, विजयनगर, स्कीम दो से दो, स्कीम 10, धोबी गट्टा, संजय कॉलोनी, एनीबी हाउसिंग बोर्ड, मालन की गली, गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी, नरूका कॉलोनी, शिवाजी पार्क, कैलाश कॉलोनी, भगत सिंह सर्किल व स्कीम 10 से कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
रात की रिपोर्ट में यहां से आएं संक्रमित

अलवर शहर में स्वर्ग रोड, सुभाष नगर, टोली का कुआं, टाइगर कॉलोनी, शिवाजी पार्क, दाउदपुर, स्कीम एक, एनईबी, महताब सिंह का नोहरा, रोड नम्बर दो, विलोची का कुआं, शिव कॉलोनी, श्योलालपुर, रेलवे कॉलेनी अलवर से तीन, बैंक कॉलोनी, स्कीम चार, काला कुआं से दो, धोलीदूब चोर डूंगरी से संक्रमित आए हैं। इनके अलावा खोहरा मोहल्ला, खुदनपुरी, स्कीम दस, विजय नगर, फूटी खेल, चोर डूंगरी, गोपाल टाकीज, अखैपुरा, भीकम सैयद से पांच जने एक ही परिवार के, कोर्ट रोड, जाल वाला कुआं, साठ फीट रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, मानसरोवर कॉलोनी से संक्रमित आए हैं।
डॉक्टर की बेटी कोरोना पॉजिटिव

सामान्य अस्पताल के चिकित्सक की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। बुध विहार निवासी चिकित्सक कोरोना वॉरियर्स के रूप में लगातार कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा दवा कारोबारी, कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी व बैंक कर्मी भी संक्रमितों में शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो