कोरोना वायरस के छह संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव, चार को घर भेजा, एक नया भर्ती
अलवर. कोरोना वायरस के चलते विदेश यात्रा से लौटे एक व्यक्ति को शनिवार को सामान्य अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर नमूने जांच को भेजे गए हैं।

अलवर. कोरोना वायरस के चलते विदेश यात्रा से लौटे एक व्यक्ति को शनिवार को सामान्य अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर नमूने जांच को भेजे गए हैं। वहीं गत दो दिनों में जिला मुख्यालय अलवर स्थित राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इनमें से चार व्यक्तियों को घर भेज दिया गया है, शेष दो लोगों को जल्द घर भेज दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपीे मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह विदेश यात्रा से लौटे एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं पूर्व में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी छह लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। सभी छह संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इस कारण चार लोगों को घर भेज दिया गया है, वहीं शेष को भी जल्द ही आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति होम आइसोलेशन लें
विदेश यात्रा कर वापस लौटने वाले व्यक्तियों को 28 दिन अपने घर पर ही आइसोलेशन लेने की जरूरत है। इस दौरान विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति परिवार के अन्य लोगों व खासकर बच्चों से दूरी बनाए रखें।
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से जिले में किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। विदेश यात्रा से लौटने वाले व्यक्तियों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। ऐसे लोग खुद के घर पर ही आइसोलेशन ले सकते हैं। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज