scriptकरणीमाता मेला स्थगित करना सराहनीय पहल, सभी करें अनुसरण- जिला कलक्टर | alwar corona virus effect news | Patrika News
अलवर

करणीमाता मेला स्थगित करना सराहनीय पहल, सभी करें अनुसरण- जिला कलक्टर

अलवर. जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलवर में ऐतिहासिक मंदिर करणीमाता पर नवरात्र में भरने वाले लक्खी मेले को मेला समिति की ओर से जनहित व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित करने का निर्णय सराहनीय पहल बताया है।

अलवरMar 18, 2020 / 10:39 pm

Prem Pathak

करणीमाता मेला स्थगित करना सराहनीय पहल, सभी करें अनुसरण- जिला कलक्टर

करणीमाता मेला स्थगित करना सराहनीय पहल, सभी करें अनुसरण- जिला कलक्टर

अलवर. जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलवर में ऐतिहासिक मंदिर करणीमाता पर नवरात्र में भरने वाले लक्खी मेले को मेला समिति की ओर से जनहित व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित करने का निर्णय सराहनीय पहल बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने भीड़ एकत्र नहीं करने को लेकर एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी की पालना के लिए मेला समिति की ओर से करणीमाता मेले को स्थगित करने का निर्णय जनहित में बड़ा निर्णय है। जिला कलक्टर ने अन्य मेला संचालकों से भी आग्रह किया कि वे भी इस पहल का अनुसरण कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में सहयोग करें।
एडीएम सिटी व एसडीएम को दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर व जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार की एडवायजरी की पालना के लिए मेला संचालकों से समझाइश कर उन्हें करणीमाता मेला स्थगित करने की पहल के बारे में बताएं और उन्हें भी इस पहल का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि मेले या अन्य भीड़ वाले आयोजन से दूरी रख व्यक्ति खुद का संक्रमण से बचाव कर सकता है, साथ ही अन्य लोगों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकता है। वैसे भी सरकार की एडवायजरी में सार्वजनिक स्थल पर 50 लोगों से ज्यादा के जुटने पर प्रतिबंध है।
पुलिस को भी भीड़ जमा नहीं होने देने के निर्देश

जिला कलक्टर सिंह ने अलवर व भिवाड़ी पुलिस अधीक्षकों से बात कर सरकार की सार्वजनिक स्थलों पर 50 लोगों से ज्यादा के एकत्र नहीं होने देने की एडवायजरी की पालना कराने को कहा है। इसके लिए आवश्यक होने पर पुलिस जाप्ता लगाने को भी कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कोरोना वायरस की एडवायजरी की पालना कराने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Alwar / करणीमाता मेला स्थगित करना सराहनीय पहल, सभी करें अनुसरण- जिला कलक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो