scriptट्रैवलिंग हिस्ट्री के सभी लोगों के नमूने लेकर जांच कराएं | alwar corona virus news | Patrika News

ट्रैवलिंग हिस्ट्री के सभी लोगों के नमूने लेकर जांच कराएं

locationअलवरPublished: Apr 04, 2020 10:10:42 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले में जिन लोगों की पिछले दिनों में ट्रैवलिंग हिस्ट्री रही है, ऐसे सभी व्यक्तियों के मोबाइल मेडिकल टीम की ओर से सैम्पल लेने की कार्रवाई कराएं। साथ ही जिले में बाहर से आए हुए सभी जमातियों को क्वारंटाइन में रखवाने के साथ उनके सैम्पल लेना अनिवार्य कराएं।

ट्रैवलिंग हिस्ट्री के सभी लोगों के नमूने लेकर जांच कराएं

ट्रैवलिंग हिस्ट्री के सभी लोगों के नमूने लेकर जांच कराएं

अलवर. जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले में जिन लोगों की पिछले दिनों में ट्रैवलिंग हिस्ट्री रही है, ऐसे सभी व्यक्तियों के मोबाइल मेडिकल टीम की ओर से सैम्पल लेने की कार्रवाई कराएं। साथ ही जिले में बाहर से आए हुए सभी जमातियों को क्वारंटाइन में रखवाने के साथ उनके सैम्पल लेना अनिवार्य कराएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की मांग एडीएम द्वितीय के माध्यम से अविलम्ब भिजवाएं। सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अधिग्रहित किए गए जिले के प्रमुख 17 प्राइवेट हॉस्पिटल एवं स्टाफ की आवश्यक व्यवस्थाओं को डब्ल्यूएचओ के प्रॉटोकोल के अनुरूप व्यवस्थित कराएं।
आउट ब्रेक की सूचना अन्य माध्यम से मिली तो होगी कार्रवाई

उन्होंने मेडिकल कन्ट्रोल रूम को प्रशासनिक एवं मेडिकल विभाग की सूचनाओं के सम्प्रेषण का सबसे प्रभावी केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कन्ट्रोल रूम किसी भी आउट ब्रेक की सूचना सर्वप्रथम जिम्मेदार अधिकारियों को सम्प्रेषित करेगा। यदि इस प्रकार की सूचना किसी अन्य माध्यम से संज्ञान में आती है तो सूचना सम्प्रेषण में लापरवाही करने वाले कार्मिक एवं अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोविड-19 से जुड़ी सूचनाएं तुरन्त प्रभाव से संबंधित को देने के निर्देश दिए।
उपलब्ध एम्बुलेंसों की सूची कैटेगरी वार बनाएं

जिला कलक्टर ने आरटीओ को जिले में उपलब्ध एम्बुलेंसों की सूची कैटेगरी वाइज बनाने के निर्देश दिए। जिसमें कोविड-19 के पीडि़तों को ले जाने वाली, कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्धों को ले जाने वाली तथा अन्य रोगियों को ले जा सकने वाली कैटेगरी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग से समन्वय कर इन सभी एम्बुलेंसों में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कराएं। यह व्यवस्था इस प्रकार की रहे कि चिकित्सा विभाग की ओर से जिस कैटेगरी की एम्बुलेंस की मांग की जाए, तुरन्त उस कैटेगरी की एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाए।
सफाई योद्धाओं को जरूरी सामग्री मुहैया कराएं

उन्होंने पीएमओ से कहा कि सामान्य चिकित्सालय में साफ-सफ ाई कार्य में लगे सफ ाई योद्धाओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं। जरूरत के अनुसार नगर परिषद के सफ ाई कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को उपखण्ड अधिकारियों की मांग के अनुरूप राशन किट वितरण भिजवाने तथा राशन डीलर के माध्यम से खाद्य सुरक्षा का खाद्यान्न घर-घर बंटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
को ग्रामीण क्षेत्र में आए बाहरी व्यक्तियों की सूची एवं उनकी सैम्पलिंग की व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो