यहां मंदिर परिसर पहाड़ों के बीच है जिसका वातावरण बरसात के दिनों में मनोरम बन जाता है। खुलेंगे कई राज
पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तर में लिया है। इन बमदाशों से हथियार भी मिले हैं पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। एनईबी एसएचओ राजेश वर्मा की तत्परता और जन सहयोग से बदमाश पकड़े गए जिनसे कई राज खुलने की संभावना है।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तर में लिया है। इन बमदाशों से हथियार भी मिले हैं पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। एनईबी एसएचओ राजेश वर्मा की तत्परता और जन सहयोग से बदमाश पकड़े गए जिनसे कई राज खुलने की संभावना है।
गेट में फंसी कार
पुलिस ने काफी मशक्कत कर गेट में फंसी कार को बाहर निकाला। पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है। असल में इन बदमाशों को मंदिर की सही लोकेशन नहीं पता थी। उन्होंने सोचा कि यहां से हम दूसरी तरफ बाहर निकल जाएंगे जो यह संभव नहीं हो सका। पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके पास हथियार है जिसके आधार पर इनका पीछा किया जा रहा था। पीछा करते समय बदमाश मंदिर में घुस गए।
पुलिस ने काफी मशक्कत कर गेट में फंसी कार को बाहर निकाला। पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है। असल में इन बदमाशों को मंदिर की सही लोकेशन नहीं पता थी। उन्होंने सोचा कि यहां से हम दूसरी तरफ बाहर निकल जाएंगे जो यह संभव नहीं हो सका। पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके पास हथियार है जिसके आधार पर इनका पीछा किया जा रहा था। पीछा करते समय बदमाश मंदिर में घुस गए।
पहले का तो राज खुला नहीं तिजारा रोड पर दूध मिष्ठान भंडार की दुकान पर दो दिन पहले ही एक बदमाश ने हवाई फायर कर 50 लाख की रंगदारी मांगी। उस आपराधिक वारदात का राज अभी तक नहीं खुला है जिसमें पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।