तिजारा से अपहरण कर बदमाश ले गए, बहरोड़ में पकड़े गए
अलवरPublished: Feb 23, 2023 12:53:27 am
बहरोड़. तिजारा में आपसी रुपए के लेनदेन को लेकर आलोक सैनी उर्फ मनीष का बुधवार को आधा दर्जन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर तिजारा पुलिस सक्रीय हो गई। तिजारा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का मूवमेंट बहरोड़ थाना क्षेत्र की तरफ बताया। ऐसे में बहरोड़ थाना पुलिस ने अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई और अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर अपह्रत युवक को छुड़ा कर तिजारा पुलिस के हवाले कर दिया।


तिजारा से अपहरण कर बदमाश ले गए, बहरोड़ में पकड़े गए
बहरोड़. तिजारा में आपसी रुपए के लेनदेन को लेकर आलोक सैनी उर्फ मनीष का बुधवार को आधा दर्जन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर तिजारा पुलिस सक्रीय हो गई। तिजारा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का मूवमेंट बहरोड़ थाना क्षेत्र की तरफ बताया। ऐसे में बहरोड़ थाना पुलिस ने अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई और अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर अपह्रत युवक को छुड़ा कर तिजारा पुलिस के हवाले कर दिया।
बहरोड़ थानाधिकारी विरेंद्रपाल ङ्क्षसह ने बताया कि बुधवार दोपहर को कंट्रोल रूम व तिजारा पुलिस द्वारा स्थानीय थाने में सूचना मिली कि एक युवक का आधा दर्जन बदमाश अपहरण कर ले गए है और बदमाश गाड़ी के माध्यम से बहरोड़ की तरफ जा रहे है।जिस पर बहरोड़ पुलिस भी सक्रिय हुई और बदमाशों को पकडऩे के लिए टोल टैक्स बर्डोद पर नाकाबन्दी कर गाड़ी का पीछा कर रुन्ध में स्थित शिकारगाह के पास पकड़ लिया। अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़ कर खेतों में भाग गए।