scriptअस्पताल में संदिग्ध मरीजों से भरने लगे वार्ड कोरोना आइसोलेशन वार्ड, आई वार्ड के बाद सर्जिकल भी पूरा भर गया | Alwar General Hospital Full Of Corona Suspected Patents | Patrika News

अस्पताल में संदिग्ध मरीजों से भरने लगे वार्ड कोरोना आइसोलेशन वार्ड, आई वार्ड के बाद सर्जिकल भी पूरा भर गया

locationअलवरPublished: Mar 28, 2020 05:21:20 pm

Submitted by:

Lubhavan

अस्पताल में संदिग्ध मरीजों से भरने लगे वार्ड कोरोना आइसोलेशन वार्ड, आई वार्ड के बाद सर्जिकल भी पूरा भर गया

Alwar General Hospital Full Of Corona Suspected Patents

अस्पताल में संदिग्ध मरीजों से भरने लगे वार्ड कोरोना आइसोलेशन वार्ड, आई वार्ड के बाद सर्जिकल भी पूरा भर गया

अलवर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब संदिग्ध मरीजों से आइसोलेशन वार्ड कम पडऩे लग गए हैं। जिले के सामान्य अस्पताल में अब सर्जिकल वार्ड भी कोरोना संदिग्ध मरीजों से भर गया है। शुक्रवार को सामान्य अस्पताल में कुल 24 जने कोरोना संदिग्ध भर्ती थे। केवल एक जने की सैंपल जांच रिपोर्ट आ सकी। जिसके कारण वार्ड में नए मरीज आने के बाद तीनों आइसोलेशन वार्ड मरीजों से भर गए।
16 में से एक की रिपोर्ट आ सकी

असल में गुरुवार को सामान्य अस्पताल में 16 संदिग्ध मरीज भर्ती थे। अगले दिन शुक्रवार को इनमें से केवल एक जने की सैंपल जांच रिपोर्ट आ सकी। हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव ही मिली है और आठ नए मरीज आ गए। जिसके कारण सर्जिकल वार्ड में भी मरीजों को भर्ती करना पड़ गया। अब संभवतया शनिवार को 10 से 15 जनों की रिपोर्ट आने के बाद कुछ बैड खाली हो जाएंगे।
अब तक 47 की जांच

सामान्य अस्पताल में अब तक कुल 71 मरीज आ चुके हैं। जिनमें से 47 मरीजों की सैंपल जांच रिपोर्ट आ चुकी है। अब 24 जनों की रिपोर्ट आना शेष है। जिनके सैंपल जांच के लिए जयपुर जा चुके हैं।
जिला स्तर पर जांच शुरू होने का इंतजार

कोरोना वायरस का संक्रमण यूं ही फैलता रहा तो मरीजों की जांच रिपोर्ट आने में और अधिक समय लगेगा। अब जिला स्तर पर कोरोना वायरस की जांच शुरू किए जाने का इन्तजार है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिला स्तर पर जांच शुरू कराने के प्रयास हैं लेकिन, अभी कोई आदेश नहीं मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो