scriptशर्मनाक! बालिका दिवस के दिन सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने बच्चियों से धुलवाई कार, वीडियो सामने आया तो शिक्षा मंत्री ने दी यह प्रतिक्रिया | Alwar Government School Student Washing Teacher's Car Video | Patrika News

शर्मनाक! बालिका दिवस के दिन सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने बच्चियों से धुलवाई कार, वीडियो सामने आया तो शिक्षा मंत्री ने दी यह प्रतिक्रिया

locationअलवरPublished: Jan 25, 2020 03:48:49 pm

Submitted by:

Lubhavan

अलवर के सरकारी स्कूल का यह वीडियो सामने आया है, जिसमें बालिकाएं टीचर की कार साफ कर रही है।

Alwar Government School Student Washing Teacher's Car Video

शर्मनाक! बालिका दिवस के दिन सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने बच्चियों से धुलवाई कार, वीडियो सामने आया तो शिक्षा मंत्री ने दी यह प्रतिक्रिया

Alwar Government School Student Washing Teacher’s Car Video:

अलवर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देशभर में बालिकाओं से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन हुए। मंच में लोगों ने बालिकाओं को आगे बढ़ाने के बड़े-बड़े भाषण भी दिए। लेकिन बालिका दिवस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपको भी गुस्सा आएगा। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अध्यापिका बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं ने अपनी कार धुलवाती हुई नजर आ रही है। अध्यापिका का नाम पूजा यादव बताया जा रहा है जो अलवर जिले के किशनढ़बास तहसील स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजूका में कार्यरत है। जिस समय वो बालिकाओं से कार धुलवा रही थी, उसी समय किसी ने इस घटना का वीडियो बना दिया। अलवर के समरदीप गुप्ता ने यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को टैग किया, डोटासरा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसी मानसिकता वाले शिक्षकों से भविष्य की क्या उम्मीद की जाए! चूंकि यह मामला अब शिक्षा मंत्री डोटासरा की नजर में आ चुका है तो देखना यह होगा कि इस मामले में सरकार क्या कार्रवाई करती है।
ट्विटर यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

मंत्री डोटासरा के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने मंत्री ने टीचर की सच्चाई सामने आने के बाद कार्रवाई करने की मांग की है। मंत्री ने ट्वीट पर लोगों ने एक ने लिखा कि इन्हें हटा दीजिए, योग्य शिक्षकों की कमी नहीं है। एक ने लिखा कि बच्चे पढऩे के लिए स्कूल जाते हैं, गाड़ी धोने के लिए, ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए। कई लोगों ने शिक्षिका को सस्पेंड करने की भी मांग की।

ट्रेंडिंग वीडियो