अलवर

रेलवे स्टेशन सफाई में आया अव्वल, अंदर रेलवे कराता है चकाचक सफाई, बाहर नगर परिषद फिसड्डी

Alwar Junction News : अलवर रेलवे स्टेशन के अंदर सफाई व्यवस्था अच्छी है, वहीं बाहर बिल्कुन इसके उलट हालात हैं।

अलवरOct 14, 2019 / 11:47 am

Lubhavan

रेलवे स्टेशन सफाई में आया अव्वल, अंदर रेलवे कराता है चकाचक सफाई, बाहर नगर परिषद फिसड्डी

अलवर. Alwar Junction News : रेलवे स्टेशनों के स्वच्छता सर्वेक्षण में अलवर स्टेशन अव्वल रहा। जंक्शन के अन्दर बिल्कुल भी कचरा नहीं मिलता। जबकि बाहर का हिस्सा नगर परिषद क्षेत्र का है। जहां कचरा, कीचड़ व चौतरफा गंदगी है। एक तरह से शहर की सरकार जंक्शन के बाहरी हिस्से को साफ-सुथरा रखने में फेल है। वहीं रेलवे सफाई में अव्वल है। जबकि नगर परिषद अलवर के पास 1250 कर्मचारी और रेलवे के पास गिने-चुने एक शिफ्ट में 4 कर्मचारी हैं। फिर भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अलवर स्टेशन 720 में से 31वें नम्बर पर रहा। जबकि नगर निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार निचले पायदान पर रहा है।
स्टेशन के भीतर शौचालय भी साफ

अलवर जंक्शन करीब 500 मीटर में फैला है। तीन प्लेटफॉर्म हैं। एक शिफ्ट में औसतन करीब 4 सफाईकर्मी हैं। प्लेटफॉर्म, वेंटिंग रूम, शौचालय सब साफ-सुथरे हैं।
जंक्शन के बाहर शौचालय के आसपास रुक नहीं सकते

दूसरी ओर जंक्शन के बाहर निकलते ही अवैध दुकानों व अतिक्रमण के कारण हर तरफ कचरा है। नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं। शौचालय अन्दर से सड़ते हैं और बाहर कचरे के ढेर हैं। जिनमें बदबू की वजह से आसपास खड़े नहीं हो सकते। मच्छरों का आतंक हैं। रात्रि के समय बाहर खड़े नहीं रह सकते।
पर्यटकों का स्वागत गंदगी व कचरे से

स्टेशन के बिल्कुल सामने पर्यटन स्वागत केन्द्र है। जहां पर्यटकों का कचरे, कीचड़ व बदबू से स्वागत होता है। नाले कचरे से भरे हैं। स्वागत केन्द्र के सामने कचरा पात्र है। जहां करीब 100 फीट तक कचरा सड़ता है। आसपास के होटल संचालक भी इस जगह कचरा फेंकते हैं।

Home / Alwar / रेलवे स्टेशन सफाई में आया अव्वल, अंदर रेलवे कराता है चकाचक सफाई, बाहर नगर परिषद फिसड्डी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.