scriptकोरोना मीटर: अब तक 2 पॉजिटिव, 193 की नेगेटिव | alwar korona iffect | Patrika News

कोरोना मीटर: अब तक 2 पॉजिटिव, 193 की नेगेटिव

locationअलवरPublished: Apr 02, 2020 10:15:58 pm

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। अब तक बहरोड़ व कठूमर में दो पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 193 जनों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। इसके अलावा 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी हेै। अब जितने लोगों की रिपोर्ट आती है अगले दिन उससे अधिक नए संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि जिले में 564 लोग विदेश से वं 23 हजार 925 लोग अन्य राज्यों से अलवर आए हैं। जिले में 24 हजार 482 लोगों को होम आइसोलेशन रखा हुआ है।

कोरोना मीटर: अब तक 2 पॉजिटिव, 193 की नेगेटिव

कोरोना मीटर: अब तक 2 पॉजिटिव, 193 की नेगेटिव


जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। अब तक बहरोड़ व कठूमर में दो पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 193 जनों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। इसके अलावा 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी हेै। अब जितने लोगों की रिपोर्ट आती है अगले दिन उससे अधिक नए संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि जिले में 564 लोग विदेश से वं 23 हजार 925 लोग अन्य राज्यों से अलवर आए हैं। जिले में 24 हजार 482 लोगों को होम आइसोलेशन रखा हुआ है। घर-घर जाने वाली टीमों ने 2.61 लाख व्यक्तियों की स्क्रिनिंग की है।
नांगला माधोपुर में 1758 घरों का सर्वे
सीएमएचओ ने बताया कि कठूमर के नांगला माधोपुर में पॉजिटिव केस सामने आने के अगले दिन 73 टीमों ने एक हजार 758 घरों का सर्वे किया। इसके अलावा डॉ. तरुण यादव, डॉ. संतोष स्वामी, डॉ. बबीता सिंह ने प्लान बनाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव कराया। गांवों में जागरूकता के लिए कोविड-19 के पेंपलेट भी वितरित कराए हैं। इसके अलावा आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग सहित आवश्यक जानकारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो