अलवर

राजस्थान की इस महिला सरपंच पर बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग, अस्पताल में भर्ती कराया

महिला सरपंच रात को सोने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक आए बदमाशों ने इनके ऊपर फायरिंग कर दी।

अलवरFeb 20, 2020 / 03:01 pm

Lubhavan

Alwar Lady Sarpanch Surekha Devi Firing In Behror

अलवर. पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अज्ञात हमलावरों ने एक नवनिर्वाचित महिला सरपंच पर फायरिंग कर दी। अलवर जिले के बहरोड़ की ग्राम पंचायत कारोढ़ा की सरपंच सुरेखा जांगिड़ पर अज्ञात हमलावरों ने बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे फायरिंग की।
घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सरपंच पर हमला तब हुआ जब वह अपने गांव कीरतसिंह पुरा स्थित घर में पति के साथ थी। फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाके के पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बाद में अस्पताल जाकर सरपंच के बयान लिए।
परिजनों के अनुसार सरपंच घर में सोने की तैयारी कर रही थी कि रात करीब साढ़े नौ बजे बाहर से चार-पांच लोगों ने आवाज लगाई। सरपंच के पति ने दरवाजा खोला तो हमलावरों ने उन पर तौलिया डालकर नीचे गिरा दिया और सरपंच पर फायर किए। छर्रे लगने से घायल सरपंच चीखीं तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच हमलावर मौका देखकर भाग निकले। घायल सरपंच को तत्काल बहरोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सरपंच की बाईं कनपटी पर छर्रे लगे हैं।
इधर सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना प्रभारी जितेन्द्र सोलंकी, पुलिस उपाधीक्षक अतुल साहू दल-बल के साथ कीरतपुरा पहुंचे और मौका मुआयना किया। बाद में अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल सरपंच से वारदात की जानकारी ली। पुलिस को अंदेशा है कि सरपंच पर चुनावी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
एएसपी से की मुलाकात

महिला सरपंच पर देर रात हुई फायरिंग की घटना को लेकर ग्रामीण एएसपी सिद्धान्त शर्मा से मिलने पहुंचे और आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Home / Alwar / राजस्थान की इस महिला सरपंच पर बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग, अस्पताल में भर्ती कराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.