कांग्रेस में इस बार युवाओं की लगेगी लॉटरी
अलवरPublished: Jun 29, 2023 12:07:45 am
कांग्रेस पार्टी में युवा नेता इन दिनों गदगद हैं, वहीं 70 साल के पास वाले नेता चिंता में हैं। युवाओं की खुशी का कारण है इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी लॉटरी लगना। जानिए कांग्रेस के युवा नेताओं की कैसे लगेगी लॉटरी।


कांग्रेस में इस बार युवाओं की लगेगी लॉटरी
अलवर. कांग्रेस प्रदेश में सरकार रिपीट कराने के लिए हर मुमकिन रणनीति को अंजाम देने की तैयारी मेँ है। पार्टी की ओर से इस बार 50 साल उम्र तक के 50 फीसदी उम्मीदवार उतारने की घोषणा ने युवा नेताओं में जान फूंक दी है। पार्टी के युवाओं को इस बार विधानसभा चुनाव में मौका मिलने की उम्मीद जगी है।