कांग्रेस में बगावत की लपटें दिल्ली तक क्यूं पहुंची
अलवरPublished: Nov 04, 2023 12:15:18 am
कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर नेताओं में असंतोष फूट पड़ा है।पूर्व सांसद डॉ. करणसिंह यादव तीन दिन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हमलावर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को टिकटों पर पुनर्विचार नहीं करने पर इस्तीफा तक भेज दिया है। अभी कई और बागी नेता और विधायक भी कतार में शामिल हैं।


कांग्रेस में बगावत की लपटें दिल्ली तक क्यूं पहुंची
अलवर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगा गत तीन दिनों हमलावर हो रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. करणसिंह यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र सौंपकर अलवर जिले में कांग्रेस टिकट वितरण पर असंतोष जता कठूमर व राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ एवं बहरोड़ सीट से घोषित पार्टी प्रत्याशियों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए।
पूर्व सांसद यादव कांग्रेस की ओर से बहरोड़ से संजय यादव, राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ मांगेलाल मीणा एवं कठूमर क्षेत्र से संजना यादव को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा एवं कठूमर से बाबूलाल बैरवा तीन विधायक रह चुके हैं। ऐसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं दिया जाना गलत है। उन्होंने बहरोड़ से पुराने कार्यकर्ता एडवोकेट बस्तीराम यादव को कांग्रेस टिकट दिए जाने की पैरवी की है। यादव ने बताया कि शनिवार को लेकर वे पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणूगोपाल से भी मिलेंगे।