script

प्रेमिका को दिल्ली में करा रहा था शॉपिंग पकड़ा गया जसराम हत्याकांड का मुख्य आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की

locationअलवरPublished: Feb 14, 2020 11:55:11 pm

Submitted by:

Prem Pathak

बहरोड़. पुलिस ने जसराम गुर्जर हत्या व डेयरी में आगजनी फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की उर्फ लाला यादव को गुरुवार शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके से दबोच लिया। तीस हजार का इनामी ये बदमाश पकड़े जाते वक्त अपनी महिला मित्र को वेलेंटाइन डे के लिए शॉपिंग करा रहा था।

प्रेमिका को दिल्ली में करा रहा था शॉपिंग  पकड़ा गया जसराम हत्याकांड का मुख्य आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की

प्रेमिका को दिल्ली में करा रहा था शॉपिंग पकड़ा गया जसराम हत्याकांड का मुख्य आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की

बहरोड़. पुलिस ने जसराम गुर्जर हत्या व डेयरी में आगजनी फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की उर्फ लाला यादव को गुरुवार शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके से दबोच लिया। तीस हजार का इनामी ये बदमाश पकड़े जाते वक्त अपनी महिला मित्र को वेलेंटाइन डे के लिए शॉपिंग करा रहा था।
भिवाड़ी एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए महेंद्रगढ़ के ढोहरकला निवासी कुख्यात विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र सुभाष चन्द के खिलाफ हरियाणा के थाना नांगल चौधरी सदर, नारनौल, राजस्थान के थाना बहरोड़ व नीमराना में हत्या, हत्या का प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट के 8 मामले दर्ज हैं। उस पर हरियाणा सरकार ने 10 हजार व राजस्थान ने 20 हजार का इनाम रखा हुआ है। गिरफ्तार विक्रांत बहरोड़ में बसपा प्रत्याशी जसराम की हत्या के साथ ही गोकलपुर डेयरी में आगजनी व फायरिंग का मुख्य आरोपी है।
धमकी देकर करता था मोटी वसूली

बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की बहरोड़ व आसपास के धनाढ्य लोगों से व्हाट्सएप कॉलिंग कर वसूली करता था। वारदात के बाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान में छुप जाता और मोबाइल नम्बर बदलता रहता था।
सोशल मीडिया से बढ़ा रहा था गैंग


आरोपी सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से नाबालिग बच्चों को अपराध की दुनिया में लाता था। जसराम हत्याकांड के बाद पुलिस के शिकंजा कसने के बाद वह दिल्ली में छुप गया लेकिन इस दौरान वह युवाओं को फेसबुक फ्रेंड बनाकर उनसे हफ्ता वसूली एवं अपराध कराता रहता था।
इस टीम ने दबोचा

पपला गैंग के मुख्य गुर्गों के साथ ही विक्रम लादेन को पकडऩे वाले बहरोड़ थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने अपनी टीम के कांस्टेबल महेंद्र कुमार, दयाराम श्यामलाल, सतपाल, उमेद सिंह, बलदेव सिंह, राकेश, अवनेष कुमार, नीरज कुमार सतीश कुमार संदीप कुमार के साथ कनॉट प्लेस इलाके में घेराबंदी करके विक्रांत उर्फ विक्की को दबोच लिया। इससे पहले शातिर विक्रांत उर्फ विक्की को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने कई टीम बनाकर नारनौल, महेंद्रगढ़, अटेली मंडी, रेवाड़ी, जयपुर, दिल्ली, गुडग़ांव, पंजाब, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में छापे डाले गए। इसमें साइबर सेल की सहायता भी ली गई।
आमजन करे सहयोग

भिवाड़ी एसपी डा. अमनदीप सिंह ने अपील की है कि आम जन बदमाशों से धमकी मिलने पर पुलिस का सहयोग करे तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि विक्रांत की गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने वाले 4 कांस्टेबलों को रिवार्ड देने की सिफारिश की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो