scriptपंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के साथ ही बिछने लगी जिला प्रमुख व प्रधान की बिसात | alwar letest election news | Patrika News
अलवर

पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के साथ ही बिछने लगी जिला प्रमुख व प्रधान की बिसात

पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में अलवर जिले की छह पंचायत समितियों में 1010 मतदान केन्द्रों पर शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 18 जिला परिषद सदस्य एवं 120 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए।

अलवरOct 24, 2021 / 12:06 am

Prem Pathak

पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के साथ ही बिछने लगी जिला प्रमुख व प्रधान की बिसात

पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के साथ ही बिछने लगी जिला प्रमुख व प्रधान की बिसात

अलवर. पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में अलवर जिले की छह पंचायत समितियों में 1010 मतदान केन्द्रों पर शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 18 जिला परिषद सदस्य एवं 120 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए। दूसरे चरण में थानागाजी, रैणी, राजगढ, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ व गोविंदगढ़ पंचायत समितियों में 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान खराबी के चलते चार इवीएम सेट बदलने पड़े।
सूरज चढऩे के साथ बढ़ा मतदान

पंचायत समिति कुल मतदाता मतदान हुआ सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे दोपहर 3 बजे कुल मतदान
गोविंदगढ़ 87785 55287 12.15 26.65 48.52 62.98

कठूमर 177126 108598 12.07 25.59 48.74 61.31
लक्ष्मणगढ़ 84238 52912 10.28 24.65 47.72 62.81
राजगढ़ 119023 63978 8.00 20.60 37.49 53.75
रैणी 115379 62395 9.64 19.4 40.39 54.08

थानागाजी 140668 73876 9.22 17.82 36.42 52.52
कुल 724219 417046 10.26 22.29 43.03 57.59

पंचायत समिति जिला परिषद वार्ड कुल प्रत्याशी पंचायत समिति वार्ड कुल प्रत्याशी निर्विरोध
थानागाजी 15,16,17,18 9 19 61 0
रैणी 26, 27, 28 11 17 77 0
राजगढ़ 23, 24, 25 15 17 86 0

गोविंदगढ़ 35 व आंशिक 36 5 21 75 0
लक्ष्मणगढ़ 33, 34 व आंशिक 36 13 21 76 1
कठूमर 29, 30, 31, 32 17 25 164 0

चार इवीएम खराबी आने पर बदली

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कठूमर पंचायत समिति में 2 पंचायत समिति सदस्य एवं एक सेट जिला परिषद सदस्य में मतदान के दौरान बदला गया। वहीं रैणी पंचायत समिति में एक सेट पंचायत समिति सदस्य का बदला गया।
दूसरे चरण के मतदान में जिले में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

दूसरे चरण के मतदान के परिणाम को लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही प्रमुख पार्टियों के नेताओं, श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, कांगेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक जौहरीलाल मीणा, बाबूलाल बैरवा, सफिया खान, कांति मीणा तथा भाजपा के सांसद महंत बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, सुखवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जिला दक्षिण संजय नरूका, पूर्व विधायक रमेश खींची, विजय मीणा सहित अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो