scriptतैयारी करती रह गई परिषद, टीम ने देख ली अलवर की स्वच्छता! | alwar letest news | Patrika News

तैयारी करती रह गई परिषद, टीम ने देख ली अलवर की स्वच्छता!

locationअलवरPublished: Jan 16, 2020 12:44:25 am

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. एक तरफ नगर परिषद अलवर स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटी हुई है और दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अलवर में सर्वे करके जा भी चुकी है! हालांकि नगर परिषद आधिकारिक रूप से यह दावा नहीं कर रही है कि सर्वेक्षण हो चुका है लेकिन सर्वेक्षण की तैयारी में जुटे सूत्रों का कहना है कि सर्वे हो चुका है।

तैयारी करती रह गई परिषद, टीम ने देख ली अलवर की स्वच्छता!

तैयारी करती रह गई परिषद, टीम ने देख ली अलवर की स्वच्छता!

अलवर. एक तरफ नगर परिषद अलवर स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटी हुई है और दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अलवर में सर्वे करके जा भी चुकी है! हालांकि नगर परिषद आधिकारिक रूप से यह दावा नहीं कर रही है कि सर्वेक्षण हो चुका है लेकिन सर्वेक्षण की तैयारी में जुटे सूत्रों का कहना है कि सर्वे हो चुका है।
इन दिनों देशभर के सभी शहरों में 4 से 31 जनवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। दिल्ली की सर्वे टीम सभी शहरों का ऑनलाइन और फील्ड में जाकर स्वच्छता सम्बन्धी सर्वेक्षण कर रही है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहरों को स्वच्छता की रैंकिंग जारी की जाएगी। पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में अलवर शहर की राज्य में तीसरी और देश में 186वीं रैंकिंग आई थी।
चार चरण में होगा सर्वेक्षण

शहरों का सर्वे चार पार्ट में किया जाएगा। पहला पार्ट सेवा स्तर की प्रगति (सर्विस लेवल प्रोग्रेस) होगा, जिसमें ठोस कचरे का एकत्रीकरण, परिवहन और निस्तारण शामिल होगा। दूसरा चरण प्रमाणीकरण (सर्टिफिकेशन) का होगा, जिसमें ओडीएफ, ओडीएफ प्लस और स्टार रेटिंग होंगे। तीसरा चरण में प्रत्यक्ष अवलोकन (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन) किया जाएगा। जिसमें टीम फील्ड में जाकर सर्वे करेगी तथा चौथा चरण में नागरिक प्रतिक्रिया (सिटीजन फीडबैंक) ली जाएगी। इसमें शहर के नागरिकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन फीडबैक लिया जाएगा।

छह हजार में से मिलेंगे अंक

चार चरणों वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में अलग-अलग प्रश्न होंगे। प्रत्येक चरण 1500 अंक का होगा। चारों चरणों के छह हजार अंक में से टीम जिस शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में जो नम्बर देगी। उसी के आधार पर शहरों की रैंकिंग जारी की जाएगी।

अधिकृत जानकारी नहीं

जनवरी में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी जारी है। संभावना है कि अलवर में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम सर्वे कर जा चुकी है, लेकिन इसकी अधिकृत जानकारी नहीं है। सर्वे टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
– फतेहसिंह मीणा, आयुक्त, नगर परिषद, अलवर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो